News India 24x7
  • होम
  • उत्तर प्रदेश
  • लखनऊ में व्यापरी ने पत्नी और बेटी के साथ जहर खाकर दी जान, सामूहिक सुसाइड से इलाके में हड़कंप

लखनऊ में व्यापरी ने पत्नी और बेटी के साथ जहर खाकर दी जान, सामूहिक सुसाइड से इलाके में हड़कंप

Lucknow Murder Case
inkhbar News
  • Last Updated: June 30, 2025 10:45:26 IST

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ से सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक घर में तीन लोगों की लाशें मिली है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों में पति-पत्नी और बेटी शामिल हैं। तीनों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है।

जानिए पूरा मामला

पुलिस को घर से सुसाइड नोट भी मिला है, अब इसी से आत्महया का राज खुलेगा। मृतक शोभित राजाजीपुरम में कपड़े के बड़े व्यापारी बताये जा रहे। दरअसल, यह घटना रविवार को लखनऊ के चौक थाना क्षेत्र के नखास के अशरफाबाद इलाके से सामने आई। यहां स्थित एक फ्लैट से तीन शव बरामद हुए। मृतकों की पहचान कपड़े की दुकान चलाने वाले 48 वर्षीय व्यापारी शोभित रस्तोगी, उनकी पत्नी सुचिता रस्तोगी और 16 वर्षीय बेटी ख्याति रस्तोगी के रूप में हुई है।

आर्थिक तंगी ने परिवार को तोड़ा

आस पड़ोस के लोगों का कहना है कि शोभित की राजाजीपुरम में कपड़े की दुकान थी और वह बड़े व्यापारी थे। पत्नी हाउस वाइफ थी और बेटी 11वीं में पढ़ रही थी। पड़ोसियों के मुताबिक शोभित इन दिनों आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। दुकान में घाटा लगने के कारण लोन लिया था। इसकी किस्ते नहीं चुका पा रहे थे। शोभित शांत मिजाज के थे, इस वजह से लोग समझ नहीं पाए कि इतना बड़ा कदम उठा लेंगे।

 

ऑपरेशन सिंदूर में भारत के लड़ाकू विमान को क्यों हुआ नुकसान…? सैन्य अफसर के खुलासे पर भारतीय दूतावास ने दी सफाई

 

बांग्लादेश में हिंदू महिला से रेप मामले में बवाल, सड़कों से लेकर ढाका यूनिवर्सिटी तक प्रोटेस्ट