Ghaziabad News : थाना गाजियाबाद पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश जितेंद्र को मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस, और दो खोखा कारतूस बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई डायमंड चौराहे पर चेकिंग के दौरान हुई, जब अभियुक्त ने पुलिस पर फायरिंग की कोशिश की।
पुलिस के अनुसार, कविनगर पुलिस टीम रविवार देर रात डायमंड चौराहे पर नियमित चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक चारपहिया वाहन संदिग्ध रूप से तेजी से आता दिखाई दिया। पुलिस ने वाहन को रोकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने गाड़ी को तेजी से घुमाया, जिससे वाहन एक पेड़ से टकरा गया। इसके बाद गाड़ी से उतरकर अभियुक्त जितेंद्र ने भागने की कोशिश की और अपने बचाव में पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की और अभियुक्त के पैर में गोली मारकर उसे घायल कर दिया। घायल अवस्था में जितेंद्र को तुरंत गिरफ्तार कर नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि जितेंद्र के खिलाफ वर्ष 2023 में डकैती का एक गंभीर मामला दर्ज है, जिसमें उसने लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की लूट को अंजाम दिया था। इस मामले में वह फरार चल रहा था और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।