News India 24x7
  • होम
  • नोएडा
  • ग्रेटर नोएडा में डिलीवरी के बाद महिला की मौत : परिजनों ने नामी अस्पताल पर लगाए गंभीर आरोप

ग्रेटर नोएडा में डिलीवरी के बाद महिला की मौत : परिजनों ने नामी अस्पताल पर लगाए गंभीर आरोप

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 30, 2025 12:21:31 IST

Greater Noida News : ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान एक महिला की मौत के बाद परिजनों में भारी रोष है। मृतक महिला के परिवारजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही और दवाओं के ओवरडोज के कारण महिला की जान चली गई। घटना के तुरंत बाद मृतक के परिवारजनों और रिश्तेदारों का जमावड़ा अस्पताल पर लग गया। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और चिकित्सकीय लापरवाही का मामला दर्ज करने की मांग की।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा के कुलेसरा में स्थित नव जीवन अस्पताल में एक महिला की प्रसव के दौरान मौत हो गई है। परिवारजनों का कहना है कि अस्पताल के डॉक्टरों ने प्रसव के दौरान उचित सावधानी नहीं बरती और गलत दवाओं का सेवन कराया, जिसके कारण महिला की तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और अस्पताल प्रशासन से पूछताछ की जा रही है। परिवारजनों की मांग है कि दोषी डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। यह मामला एक बार फिर निजी अस्पतालों में चिकित्सकीय लापरवाही के मुद्दे को उजागर करता है जिससे हमें सावधान रहने की जरूरत है।

ग्रेटर नोएडा में कार सवारों की स्टंटबाजी : “सरकार” का झंडा लगाकर नागिन की तरह दौड़ाई गाड़ी, 1 लाख का चालान..

परिनजों ने लगाए आरोप:

– प्रसव के दौरान की गई लापरवाही
– दवाओं का गलत डोज देना
– समय पर इलाज नहीं मिलना