पटना। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। केंद्रीय मंत्री व लोजपा ( राम विलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार ने गृह जिले नालंदा में एक जनसभा किया। इस दौरान चिराग ने बड़ा दावा किया कि उन्हें बिहार आने से रोकने के लिए बड़ी साजिश हो रही है।
चिराग ने कहा कि कई लोग इस बात से घबराये हुए हैं कि मैं बिहार आना चाहता हूं। वो ये जानना चाहते हैं कि क्या मैं यहाँ चुनबव लडूंगा तो उनको बता दूं कि मैं ये चुनाव बिहार के लिए लड़ना चाहता हूं। बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट का जो सपना मैंने देखा है , वह साकार हो सके।
मेरे खून का एक-एक कतरा सिर्फ आप सभी के लिए है….
जिसका संकल्प आदर्शवादी नेता के सपनों को पूरा करना हो, जिसकी सोच बाबा साहब अंबेडकर के विचारों से जुड़ी हो, उसे कोई ताकत रोक नहीं सकती। आज मेरी लड़ाई जात-पात और मजहब से ऊपर उठकर, समता, सम्मान और विकास की है।
बाबा साहब का नाम लेने… pic.twitter.com/M1tzjRAqIr— Lok Janshakti Party (Ramvilas) (@LJP4India) June 30, 2025
चिराग ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज जब मैं बिहार लौटना चाहता हूं तो कइयों को तकलीफ हो रही है। इनकी चिंता इसलिए बढ़ी है क्योंकि इन्होंने 90 के दशक में लाखों बिहारियों को पलायन करने पर मजबूर कर दिया। आज जब वो अपने राज्य में वापस आना चाहते हैं तो विपक्षी नेताओं को तकलीफ हो रही है।
चिराग पासवान को रोकने के लिए आज वो फिर से वहीं साजिश रच रहे हैं जो 2020 में रची थी। तब उन्होंने मुझे खत्म करने की कोशिश की। घर-पार्टी सब तुड़वाने का काम किया। राजगीर में ‘बहुजन भीम संकल्प समागम’ रैली को संबोधित करते हुए चिराग ने आगे कहा कि मेरे रास्ते में बाधाएं खड़ी की जा रही है लेकिन मैं हतोत्साहित नहीं होने वाला हूं। आप इस चुनाव में राजग की जीत दिलाइये। मैं आपको विकसित बिहार बनाकर दूंगा।
हैदराबाद के केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट, कई लोगों की मौत, तेज धमाके से दहला इलाका