Noida News : नोएडा की फेस-2 थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। जहां पुलिस ने 108 किलो गांजा बरामद किया है। थाना फेस-2 पुलिस ने CRT/SWAT-2 टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर अवैध गांजा तस्करी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने सेक्टर-88 के बड़ा पार्क निम्मी बिहार के सामने से चार शातिर तस्करों को गिरफ्तार कर 108 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत लगभग 25 से 30 लाख रुपये बताई जा रही है। ये तस्कर दिल्ली एनसीआर में जाकर नशे को आदी लोगों को अपना निशाना बनाते थे।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे उड़ीसा के आयुष नाम के एक व्यक्ति से अवैध गांजा मंगाते थे। तस्कर रेलमार्ग के जरिये इनवर्टर की खाली पेटियों में छुपाकर गांजा लाते थे ताकि किसी को शक न हो। इसके बाद वे NCR क्षेत्र में घूम-घूमकर नशे के आदी लोगों को गांजा बेचकर मोटा मुनाफा कमाते थे। पुलिस के अनुसार, ये तस्कर पकड़े जाने के डर से आपस में केवल व्हाट्सएप कॉल के जरिये संपर्क करते थे ताकि पुलिस उन्हें ट्रैक न कर सके। वे रेलवे स्टेशनों का चुनाव भी सोच-समझकर करते थे और ऐसे स्टेशनों पर उतरते थे जहां तलाशी नहीं होती।
गिरफ्तार आरोपियों में अब्दुल्ला पुत्र शहजाद (20 वर्ष), सोवान पुत्र शमशाद (19 वर्ष), शाबान हसन पुत्र आमिर हसन (20 वर्ष) और समीर हसन पुत्र दिलशाद (20 वर्ष) शामिल हैं। सभी आरोपी मुजफ्फरनगर जिले के निवासी हैं और इनकी शैक्षणिक योग्यता अशिक्षित से लेकर आठवीं कक्षा तक की है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा संख्या 302/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना फेस-2 में दर्ज किया गया है। सभी गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
इस सफल अभियान में थाना प्रभारी विन्ध्याचल तिवारी ने बताया कि यह कार्रवाई नोएडा पुलिस की नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है। पुलिस का कहना है कि NCR क्षेत्र में नशे की तस्करी को रोकने के लिए निरंतर अभियान चलाया जा रहा है और ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।