News India 24x7
  • होम
  • तेलंगाना
  • “बहुतों की चुप्पी को सहमति नहीं समझना”, तेलंगाना BJP के फायरब्रांड नेता टी राजा सिंह ने छोड़ी पार्टी

“बहुतों की चुप्पी को सहमति नहीं समझना”, तेलंगाना BJP के फायरब्रांड नेता टी राजा सिंह ने छोड़ी पार्टी

T Raja Singh
inkhbar News
  • Last Updated: June 30, 2025 17:08:11 IST

T Raja Singh: तेलंगाना बीजेपी के फायर ब्रांड नेता टी राजा सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। जैसे ही तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष के तौर पर एन रामचंद्र राव के नाम पर सहमति बनी, तो टी राजा सिंह ने अपनी नाराजगी जताते हुए मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष बंडी संजय कुमार को इस्तीफा भेज दिया।

बीजेपी विधायक ने लिखा पत्र

बीजेपी विधायक ने इस्तीफा देने के ऐलान के साथ ही एक पत्र भी लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा,’भले ही मैं पार्टी से अलग हो रहा हूं, लेकिन मैं हिंदुत्व की विचारधारा और हमारे धर्म और गोशामहल के लोगों की सेवा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं। मैं आवाज उठाता रहूंगा और हिंदू समुदाय के साथ और भी अधिक मजबूती से खड़ा रहूंगा।’

“यह एक कठिन निर्णय है, लेकिन…”

अपने पत्र में टी राजा सिंह (T Raja Singh) ने आगे लिखा,’यह एक कठिन निर्णय है,लेकिन एक जरूरी निर्णय है। बहुत से लोगों की चुप्पी को सहमति नहीं समझना चाहिए। मैं सिर्फ अपने लिए नहीं, बल्कि उन कार्यकर्ताओं और मतदाताओं के लिए बोल रहा हूं जो पूरी आस्था के साथ हमारे साथ खड़े थे और आज निराश महसूस कर रहे हैं।’

यह भी पढ़ें

बिहार में 100 करोड़ की सड़क बनी समस्या…? सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर देख आप भी रह जाएंगे दंग

गोशामहल से विधायक ने कहा,’मैं हमारे वरिष्ठ नेतृत्व – माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी,बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी, अमित शाह जी और बीएल संतोष जी से भी विनम्रतापूर्वक अपील करता हूं कि वो इस कोर्स पर पुनर्विचार करें। तेलंगाना बीजेपी के लिए तैयार है, लेकिन हमें उस अवसर का सम्मान करने और उसे हाथ से न जाने देने के लिए सही नेतृत्व चुनना चाहिए।’ पत्र के अंत में टी राजा सिंह ने ‘जय हिंद। जय श्री राम’ नारे के साथ अपनी बात खत्म की है।