News India 24x7
  • होम
  • नोएडा
  • Yamuna Authority Plot Scheme : प्लाट खरीदने का आपके पास मौका, जानें क्या है पूरी स्कीम, ऐसे करें अप्लाई

Yamuna Authority Plot Scheme : प्लाट खरीदने का आपके पास मौका, जानें क्या है पूरी स्कीम, ऐसे करें अप्लाई

Symbolic Image
inkhbar News
  • Last Updated: July 1, 2025 12:21:33 IST

Greater Noida News : अगर आप भी प्लॉट लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। YEIDA ने अस्पताल एवं बाल कल्याण और प्रसूति केंद्र प्लॉट के अलॉटमेंट की स्कीम निकाली है। इसके लिए आप 17 जुलाई 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं। यीडा के ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, प्लॉट का अलॉटमेंट ई-ऑक्शन के तरह किया जाएगा। आवेदन करने के लिए आपको ऑफिससियल वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक पर जाना होगा।

ये लोग कर सकते हैं अप्लाई

यीडा के ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, इस स्कीम के तहत पत्र संस्थाओं में रजिस्टर्ड पार्टनरशिप फर्म जिसमें रजिस्टर्ड ट्रस्ट, रजिस्टर्ड सोसायटी, प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, पब्लिक लिमिटेड कंपनी, सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम, सरकारी/अर्धसरकारी उपक्रम/विभाग आदि शामिल हैं। स्कीम में व्यक्ति/स्वामी/सीमित देयता भागीदारी फर्म (एलएलपी) अप्लाई नहीं कर सकते है। योजना के तहत पात्र यूनिट को केवल एक ही प्लॉट या भूखंड अलॉट किया जाएगा।

कैसे करें अप्लाई, इस लिंक पर जाएं

जानकारी के लिए आपको बता दें कि यीडा की इस स्कीम में आपको अप्लाई करने के लिए प्रोसेसिंग फीस के तौर पर ₹25,000+जीएसटी जमा कराने होंगे। वहीं ब्रॉशर खरीदने के लिए आपको 5,500 रुपये और जीएसटी देना होगा। प्रोसेसिंग फीस को न तो एडजस्ट होगा और न ही रिफंड होगा। ये सारी पेमेंट यीडा के ऑनलाइन पोर्टल या RTGS/NEFT के माध्यम से पोर्टल से चालान जनरेट करके जमा की जाएगी। अलॉटमेंट लेटर जारी होने के 60 दिनों के अंदर 10% ईएमडी एडजस्ट करने के बाद प्लॉट के कुल प्रीमियम का 40 प्रतिशत बिना ब्याज के भुगतान करना होगा। आवेदक के पास अलॉटमेंट लेटर जारी होने के 90 दिनों के भीतर प्लॉट के कुल प्रीमियम का पूर्ण और अंतिम भुगतान करने का विकल्प होगा। ई-नीलामी के लिए पात्र आवेदकों को पोर्टल पर ही ईएमडी का भुगतान करके रजिस्ट्रेशन करना होगा और यूजर-आईडी और पासवर्ड हासिल करना होगा (इसके लिए लिंक YEIDA की वेबसाइट www.yamunaexpresswayauthority.com पर उपलब्ध होगा)।

डीजीपी का बड़ा फैसला : गौतमबुद्ध नगर की कमिश्नर लक्ष्मी सिंह बनाएंगी यूपी में साइबर अपराध रोकने के एक्शन प्लान