News India 24x7
  • होम
  • नोएडा
  • नोएडा में 10 साल की मासूम से हैवानियत, अधेड़ पड़ोसी ने घर में घुसकर..

नोएडा में 10 साल की मासूम से हैवानियत, अधेड़ पड़ोसी ने घर में घुसकर..

Social media picture
inkhbar News
  • Last Updated: July 2, 2025 09:41:29 IST

Noida News : मां पड़ोस के अंकल ने मेरे साथ गलत किया.. ये बोल है नोएडा में अपने माता पिता के साथ रहने वाली 10 साल की मासूम के। दरअसल, नोएडा के सेक्टर- 52 में रहने वाली एक बच्ची के साथ रेप की कोशिश की गई है। इस शर्मनाक घटना को पड़ोस में रहने वाले अंकल ने अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि घटना के समय पिता ऑफिस गए थे और मां शॉपिंग के लिए बाहर गई थी। तभी मौका देखकर पड़ोस में रहने वाला अधेड़ उम्र का व्यक्ति उनके घर में घुस गया। बच्ची ने कॉल करके अपनी मां को पूरी घटना के बारे में जानकारी दी है।

ये है पूरी घटना

मिली जानकारी के मुताबिक, एक दंपति सेक्टर-52 में अपनी 10 साल की बेटी के साथ रहते हैं। करीब डेढ़ साल पहले से वह यहां किराये पर रह रहे हैं। बच्ची  के पिता बीमा सेंटर में काम करते हैं, वहीं उसकी मां शोरूम के कार्यालय में नौकरी करती हैं। परिजनों ने बताया रविवार दोपहर को बच्ची के पिता हरियाणा किसी काम से गए थे, वहीं मां भी बाजार गई थी। बच्ची घर पर अकेली थी। करीब पांच बजे बच्ची ने मां को कॉल किया और बताया कि जब वह कमरे में सो रही थी, तभी पहली मंजिल पर रहने वाले अंकल नीचे आए और गंदी हरकत की है। जब उसने चिल्लाने शुरू किया तो वह अपने घर चले गए वहीं उसका गेट भी बंद कर दिया। बेटी से साथ हुई इस हरकत के बाद पहले तो वह डर गई। भागते हुए घर पहुंची। बच्ची इतनी डरी हुई थी कि इस घटना के बाद वह बेहोश हो गई थी।

[adinserter block="13"]

आरोपी दीप जिंदल को किया गिरफ्तार

इस घटना के बाद दोनों थाने पहुंचे। आरोपी के खिलाफ शिकायत दी। परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी का मुंह भी दबाया गया है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दीप जिंदल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। बच्ची का मेडिकल भी कराया गया है। इस घटना के बाद परिजनों को बहुत बड़ा झटका लगा है जिस आदमी को वह अंकल कहकर पुकारती थी वह ऐसा निकल गया।