News India 24x7
  • होम
  • खेल
  • भारत की वापसी में बारिश डालेगी खलल ! एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच आज से

भारत की वापसी में बारिश डालेगी खलल ! एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच आज से

IND Vs ENG 2nd Test
inkhbar News
  • Last Updated: July 2, 2025 10:53:38 IST

IND Vs ENG 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला आज 2 जुलाई (बुधवार) से बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में शुरू होने जा रहा है. पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैंड ने पहला टेस्ट पांच विकेट से जीतकर 1-0 की बढ़त बना ली है. अब टीम इंडिया की नजरें इस मुकाबले में जोरदार वापसी पर होंगी. हालांकि मैच से पहले मौसम की आशंका ने खिलाड़ियों और फैंस की चिंता बढ़ा दी है. बारिश की संभावना के कारण भारत की वापसी पर ग्रहण लग सकता है.

बुमराह को लेकर संशय

उधर टीम में जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता पर अभी भी संशय बना हुआ है. एक दिन पहले टीम मैनेजमेंट ने उन्हें चयन के लिए उपलब्ध बताया जरूर था लेकिन अब जो जानकारी सामने आयी है उसके हिसाब से अंतिम फैसला टॉस से ठीक पहले लिया जाएगा. ऐसे में अगर बुमराह नहीं खेलते हैं तो अर्शदीप सिंह को डेब्यू का मौका मिल सकता है हालांकि पिच को देखते हुए कुलदीप यादव या ऑलराउंडर नीतिश कुमार रेड्डी को भी मौका मिल सकता है.

इंग्लैंड ने किया प्लेइंग इलेवन का ऐलान

इंग्लैंड टीम ने दूसरे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग-11 पहले ही घोषित कर दी है. कप्तान बेन स्टोक्स की अगुआई में इंग्लिश टीम बिना किसी बदलाव के मैदान में उतरेगी. जबकि भारतीय टीम ने अभी इसकी घोषणा नहीं की है.

  • इंग्लैंड की प्लेइंग-11

बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर.

  • भारत की संभावित प्लेइंग-11

यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह/अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.