News India 24x7
  • होम
  • दिल्ली
  • Delhi NCR Weather Update : बरसेंगे बादल या रहेगी कड़कड़ाती धूप, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

Delhi NCR Weather Update : बरसेंगे बादल या रहेगी कड़कड़ाती धूप, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

Weather Update
inkhbar News
  • Last Updated: July 2, 2025 11:20:09 IST

Delhi NCR : जुलाई शुरू होते ही उमस भरी गर्मी ने दिल्ली एनसीआर में पैर पसार दिए हैं। मानसून के समय ऐसी चिपचिप वाली गर्मी ने लोगों का जीना बदहाल कर दिया है। लेकिन अब इस गर्मी से जल्द राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार, अब पूरे हफ्ते बारिश दिल्लीवासियों को भीगाने वाली है। मानसून के आगमन से राजधानी का मौसम खुशनुमा होने वाला है। तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी। जिससे लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार अगले छह से सात दिनों तक हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है।

आज के मौसम का हाल

मौसम विभाग के मुतबिक, सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे से मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे के बीच राजधानी में 2.5 मिलीमीटर बारिश हुई। वहीं, हल्की धूप के साथ बुधवार को आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। ऐसे में हल्की बारिश होने की भी उम्मीद है। आज यानी बुधवार का अधिकतम तापमान 33 और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।

बारिश के बाद उमस भरी गर्मी

नोएडा एनसीआर में मंगलवार सुबह से बादल और शाम को तेज धूप देखने को मिली थी। हालांकि, दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई। लेकिन, लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत नहीं मिली। इस दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से 2.3 डिग्री सेल्सियस कम के साथ 35.1 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.7 डिग्री सेल्सियस कम के साथ 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बीते 24 घंटे में हवा में नमी का न्यूनतम स्तर 64 फीसदी रहा।

जून में बारिश ने मौसम का मिजाज बदला

दिल्ली एनसीआर में इस बार जून के महीने में 107.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। जो सामान्य (74.1 मिलीमीटर) से 45 प्रतिशत अधिक है। पिछले साल की बात करें तो जून में 243.4 मिलीमीटर बारिश देखने की मिली थी। इससे पहले साल 2017 में जून में 191.9 मिलीमीटर बारिश हुई थी। अब जाकर आठ साल बाद जून के महीने में बारिश दर्ज की गई है।