Scooter Under 60000 : हीरो मोटोकॉर्प की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ब्रांड विडा ने भारत में अपना सबसे सस्ता स्कूटर लॉन्च कर दिया है। फुल चार्ज पर 142 किलोमीटर चलने वाली इस स्कूटर का नाम कंपनी ने विडा VX2 रखा है। इसे ई-वूटर कहा जाएगा। इसे बैटरी रेंटल प्रोग्राम ‘बैटरी एज ए सर्विस’ यानी BAAS के साथ पेश किया गया है। शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 99,490 रुपये रखी गई है। वहीं BAAS प्रोग्राम (बैटरी की कीमत शामिल नहीं) के साथ इसकी शुरुआती कीमत सिर्फ 59,490 रुपये है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला TVS iQube, ओला S1, बजाज चेतक और एथर रिज्टा से है।
हीरो का कहना है कि अगर आप बैटरी रेंटल प्रोग्राम के साथ VX2 खरीदते हैं, तो आपको 96 पैसे/किमी चार्ज देना होगा। अगर बैटरी का प्रदर्शन 70% कम हो जाता है तो कंपनी इसे मुफ्त में बदल देगी। इसकी डिलीवरी जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है। परफॉरमेंस के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर में परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर दी गई है, जो 6kWh की पावर और 25Nm का टॉर्क जनरेट करती है।
प्लस वेरिएंट में इको, राइड और स्पोर्ट्स 3 राइड मोड हैं। वहीं गो में कोई स्पोर्ट्स मोड नहीं है। कंपनी का कहना है कि विडा का गो वेरिएंट महज 4.2 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। वहीं प्लस में 3.1 सेकंड का समय लगता है। स्कूटर की टॉप स्पीड स्पोर्ट्स मोड में 80 किमी प्रति घंटा, राइड मोड में 70 किमी प्रति घंटा और इको मोड में 45 किमी प्रति घंटा है।
मोटर को पावर देने के लिए गो वेरिएंट में 2.2kWh का सिंगल रिमूवेबल बैटरी पैक उपलब्ध है। यह फुल चार्ज पर 92km की IDC रेंज देता है। कंपनी के अनुसार इसकी रफ़्तार इको मोड में 64km और राइड मोड में 48km होगी। दूसरी ओर प्लस वेरिएंट में 3.4kWh के दो रिमूवेबल बैटरी पैक हैं, जो फुल चार्ज पर 142km की IDC रेंज देते हैं।
डिजिटल इंडिया के 10 साल पूरे, पीएम मोदी ने दशकीय क्रांति को बताया जन आंदोलन