News India 24x7
  • होम
  • उत्तर प्रदेश
  • गाजियाबाद में जिला भूगर्भ जल प्रबंधन परिषद की बैठक, भूजल संरक्षण पर दिया जोर

गाजियाबाद में जिला भूगर्भ जल प्रबंधन परिषद की बैठक, भूजल संरक्षण पर दिया जोर

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: July 2, 2025 11:49:10 IST

Ghaziabad News : गाजियाबाद के विकास भवन  स्थित दुर्गावती देवी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में जिला भूगर्भ जल प्रबंधन परिषद (District Ground Water Management Council) की बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य भूजल संसाधनों के प्रबंधन और संरक्षण को लेकर प्रभावी कदम उठाना था। इस बैठक में शहर से जुड़े विशेष मुद्दों पर जोर दिया गया है।

भूजल दोहन पर नियंत्रण

बैठक के दौरान प्राप्त आवेदनों की नियमानुसार समीक्षा की गई और उनके निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। सीडीओ अभिनव गोपाल ने भूजल दोहन पर नियंत्रण और इसके संरक्षण के लिए ठोस उपायों पर बल दिया। इस संदर्भ में भूजल स्तर को बनाए रखने और इसके दुरुपयोग को रोकने के लिए विभिन्न योजनाओं और तकनीकों पर विस्तृत चर्चा हुई।

भूजल संरक्षण के लिए योजनाओं को घरातल में लाएं

अधिकारियों ने भूजल संरक्षण के लिए जागरूकता अभियान चलाने और जल संचयन तकनीकों को बढ़ावा देने पर सहमति जताई। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया और भूजल प्रबंधन के लिए अपने सुझाव साझा किए। सीडीओ ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि भूजल संरक्षण के लिए योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए ताकि जिले में जल संकट की स्थिति से बचा जा सके। बैठक में भूजल प्रबंधन को लेकर दीर्घकालिक और टिकाऊ समाधानों पर भी विचार-विमर्श किया गया।

कपिल मेहरा- गाजियाबाद

Delhi NCR Weather Update : बरसेंगे बादल या रहेगी कड़कड़ाती धूप, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम