News India 24x7
  • होम
  • व्यापार
  • जून 2025 तक GST कलेक्शन में 6.2% की बढ़ोतरी…टैक्सपेयर्स की संख्या भी हुई दोगुनी से अधिक

जून 2025 तक GST कलेक्शन में 6.2% की बढ़ोतरी…टैक्सपेयर्स की संख्या भी हुई दोगुनी से अधिक

GST collections June 2025
inkhbar News
  • Last Updated: July 2, 2025 12:06:28 IST

GST collections June 2025 : केंद्र सरकार द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार जून 2025 में वस्तु एवं सेवा कर (GST) के जरिए सरकार ने 1.85 लाख करोड़ रुपए का राजस्व कलेक्ट किया है.बता दें कि यह आंकड़ा पिछले साल जून 2024 के मुकाबले 6.2% अधिक है. पिछले साल 1.73 लाख करोड़ रुपए GST कलेक्ट किया गया था. हालांकि, जून 2025 का कलेक्शन अप्रैल और मई 2025 की तुलना में थोड़ा कम रहा.अप्रैल में रिकॉर्ड 2.37 लाख करोड़ रुपए और मई में 2.01 लाख करोड़ रुपए GST से प्राप्त हुए थे.

GST को लागू हुए 8 साल पूरे

जानकारी के लिए बता दें कि 1 जुलाई 2017 को देश में GST व्यवस्था लागू की गई थी और आज इसके 8 साल पूरे हो गए हैं. इस दौरान टैक्स कलेक्शन में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है. वित्त वर्ष 2024-25 में कुल ग्रॉस GST संग्रह करीब 22.08 लाख करोड़ रुपए रहा, जो पांच साल पहले 2020-21 में मात्र 11.37 लाख करोड़ रुपए था. यानी,इस दौरान टैक्स वसूली लगभग दोगुनी हो चुकी है. वर्तमान वित्त वर्ष में हर महीने का औसत GST संग्रह 1.84 लाख करोड़ रुपए है, जो 2020-21 में केवल 95 हजार करोड़ रुपए था.

टैक्सपेयर्स की संख्या में भी तेज वृद्धि

इसके साथ साथ GST लागू होने के समय 2017 में देश में रजिस्टर्ड टैक्सपेयर्स की संख्या 65 लाख थी. जो संख्या बढ़कर अब 1.51 करोड़ से अधिक हो चुका है. सरकार का कहना है कि इससे टैक्स बेस मजबूत हुआ है और राजस्व संग्रह में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, GST के चलते देश की राजकोषीय स्थिति (फिस्कल पोजिशन) बेहतर हुई है और टैक्स सिस्टम अधिक पारदर्शी और सरल बना है. सरकार इसे टैक्स सुधार की दिशा में एक बड़ी सफलता मान रही है.

Tags

GST