News India 24x7
  • होम
  • Others
  • जीएसटी दिवस : मेरठ जोन ने गाजियाबाद में भव्य आयोजन के साथ मनाया

जीएसटी दिवस : मेरठ जोन ने गाजियाबाद में भव्य आयोजन के साथ मनाया

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: July 2, 2025 15:08:03 IST

Ghaziabad News : केंद्रीय माल एवं सेवा कर (CGST) मेरठ जोन द्वारा IMS ऑडिटोरियम, गाजियाबाद में 8वां जीएसटी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) के जोनल सदस्य एवं सदस्य (कस्टम्स) सुरजीत भुजबल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की मेजबानी मेरठ जोन के मुख्य आयुक्त संजय मंगल ने की।

विकास में योगदान देने वाले अधिकारियों की सराहना की

मुख्य अतिथि सुरजीत भुजबल ने अपने संबोधन में जीएसटी के सफल कार्यान्वयन और इसके विकास में योगदान देने वाले अधिकारियों, करदाताओं और हितधारकों की सराहना की। उन्होंने जोर देकर कहा कि करदाता समुदाय और विभाग के बीच निरंतर संवाद और सहयोग जीएसटी व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक है। उन्होंने जीएसटी को भारतीय अर्थव्यवस्था में पारदर्शिता और सरलता लाने वाला एक क्रांतिकारी कदम बताया। कार्यक्रम के दौरान मेरठ जोन के उन कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए, जिन्होंने कर संग्रहण और विभागीय कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया।

जीएटी डे क्या है, क्यों मनाया जाता है..

जीएसटी डे (GST Day) भारत में एक महत्वपूर्ण कर सुधार, वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) के लागू होने की वर्षगांठ के रूप में मनाया जाता है। जीएसटी 1 जुलाई 2017 को लागू हुआ था, और इस दिन को हर साल 1 जुलाई को मनाया जाता है। जीएसटी के लागू होने से भारत में कर प्रणाली में एक बड़ा बदलाव आया, जिसमें विभिन्न प्रकार के करों को एक ही कर प्रणाली में मिला दिया गया। इससे व्यापार और उद्योग को बढ़ावा मिला, और कर चोरी पर रोक लगाने में मदद मिली।

कपिल मेहरा- गाजियाबाद