News India 24x7
  • होम
  • Others
  • “जुबान फिसल गई”, इस राज्य को पड़ोसी देश बताने पर कांग्रेस नेता ने मांगी माफी

“जुबान फिसल गई”, इस राज्य को पड़ोसी देश बताने पर कांग्रेस नेता ने मांगी माफी

Sikkim News
inkhbar News
  • Last Updated: July 2, 2025 16:07:19 IST

Sikkim News: कांग्रेस नेता अजय कुमार के बयान से उस समय हड़कंप मच गया, जब वो सिक्किम को पड़ोसी देश बता बैठे। कांग्रेस नेता की यह टिप्पणी वायरल हुई तो चारों ओर उनके बयान की आलोचना होने लगी। विवाद बढ़ता देख कांग्रेस नेता ने माफी मांगते हुए जबान फिसलने की बात कही।

सिक्किम को बताया पड़ोसी देश

दरअसल, मंगलवार को कांग्रेस नेता अजय कुमार मीडिया से बात कर रहे थे, तभी वो बांग्लादेश, नेपाल और श्रीलंका के साथ ही सिक्किम राज्य (Sikkim News) को भी पड़ोसी देश बता बैठे। जैसे ही विवाद बढ़ने लगा तो कांग्रेस ने न सिर्फ माफी बल्कि अपनी जबान फिसलने की बात भी कही।

कांग्रेस नेता के बयान की निंदा

वहीं, सिक्किम के एकमात्र लोकसभा सदस्य इंद्र हंग सुब्बा ने कांग्रेस नेता के बयान पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अजय कुमार की टिप्पणी गैर-जिम्मेदाराना और राज्य के उन लोगों का अपमान है, जो हमेशा राष्ट्र के प्रति अटूट निष्ठा के साथ खड़े रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा, इस तरह की बयानबाजी न सिर्फ संवैधानिक एकता के बारे में अज्ञानता को दर्शाती है, बल्कि पूर्वोत्तर की गौरवशाली पहचान का अपमान भी करती है।(Sikkim News)

यह भी पढ़ें: पद से हटाए जाने के बाद पहली बार दोषी साबित हुई शेख हसीना….इस मामले में छह महीने की जेल की सजा

इतना ही नहीं, उन्होंने आगे कहा, ‘‘अगर इस महान राष्ट्र से हमारे जुड़ाव पर कोई सवाल उठाता है तो हम उसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसी तरह, सिक्किम बीेजेपी ने भी इस बयान को अपमानजनक और अज्ञानता से भरा बताया। बीजेपी के मीडिया प्रभारी निरेन भंडारी ने कहा कि कांग्रेस नेता, जो पूर्व में आईएएस अधिकारी और संसद सदस्य के रूप में काम कर चुके हैं, उनकी भारत के इतिहास और भूगोल के बारे में जानकारी की कमी पर चिंता का विषय है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को सलाह दी कि वो अपने नेताओं को शिक्षित करने और ऐसी बयानबाजी को रोकने के लिए कदम उठाए।

यह भी देखें: Bihar Election:मांझी और चिराग में किस बात का मतभेद, LJPR-HAM में क्यों हो रहा खींचतान |