News India 24x7
  • होम
  • दिल्ली
  • दिल्ली की CM रेखा गुप्ता के बंगले में लग्जरी आइटम्स के लिए 60 लाख का टेंगर पास, देखिए पूरी लिस्ट  

दिल्ली की CM रेखा गुप्ता के बंगले में लग्जरी आइटम्स के लिए 60 लाख का टेंगर पास, देखिए पूरी लिस्ट  

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: July 2, 2025 15:48:16 IST

Delhi News : दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) सत्ता में आने के बाद से काफी वायरल है। इसी बीच इस बार उनका बंगला चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल, सरकारी आवास में लग्जरी आइटम्स के लिए लोक निर्माण विभाग (PWD) ने 60 लाख रुपये का एक टेंडर जारी किया है। जी हां। ये ये टेंडर मुख्यमंत्री के लिए आवंटित दो बंगलों में से एक, बंगला नंबर 1 के रिनोवेशन के लिए है। इसी में सीएम रेखा गुप्ता रहने वाली हैं। दूसरे बंगले का उपयोग वह कैंप कार्यालय के रूप में करेंगी। इस रेनोवेशन को बंगले में इलेक्ट्रिकल संबंधी हाई-टेक उपकरण और लग्जरी आइटम्स शामिल कराने के लिए किया जा रहा है।

यह लग्जरी आइटम्स शामिल किए-

9.3 लाख रुपये की लागत से पांच टेलीविजन सेट लगाए जाएंगे।
7.7 लाख रुपये में 14 एयर कंडीशनर (AC) लगाए जाएंगे।
1.8 लाख रुपये में रिमोट कंट्रोल वाले 23 सीलिंग फैन लगाए जाने हैं।
85 हजार रुपये का एक ओटीजी (ओवन टोस्टर ग्रिल) भी लगाया जाएगा।
77 हजार रुपये की एक ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन CM हाउस में होगी।
₹60 हजार का एक डिशवॉशर, ₹63 हजार का गैस चूल्हा भी किचन में होगा।
₹32 हजार का माइक्रोवेव और ₹91 हजार के छह गीजर भी लगाए जाएंगे।
बंगले की रोशनी पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जिसके लिए ₹6,03,939 की लागत से 115 लैंप, वॉल लाइटर, हैंगिंग लाइट और तीन बड़े झूमर लगाए जाएंगे।