News India 24x7
  • होम
  • बिहार
  • राजनाथ सिंह की मीटिंग को बीच में ही छोड़कर चले गए अश्विनी चौबे, यह है बड़ी वजह

राजनाथ सिंह की मीटिंग को बीच में ही छोड़कर चले गए अश्विनी चौबे, यह है बड़ी वजह

Bihar Politics
inkhbar News
  • Last Updated: July 2, 2025 17:34:04 IST

Bihar Politics: बिहार बीजेपी की प्रदेश कार्य समिति की मीटिंग में उस समय अजीब नजारा देखने को मिला, जब पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे मीटिंग छोड़कर ही चले गए। जिसको लेकर कहा जा रहा है कि वो नाराजगी में गए थे।

हिस्सा लेने पहुंचे थे राजनाथ सिंह

दरअसल, पटना के ज्ञान भवन में प्रदेश कार्य समिति की बैठक का आयोजन किया गया था। इसमें खासतौर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह खुद हिस्सा लेने पहुंचे थे। इस मीटिंग में पार्टी के सभी सांसदों, विधायकों और जिला कमेटी के नेताओं को बुलाया गया था। अश्विनी चौबे भी इसी मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे, लेकिन जब उन्हें सीट नहीं मिली,तो वह नाराज होकर आयोजन स्थल से चले गए।

अश्विनी चौबे को आया गुस्सा

हालांकि, मीटिंग से जाने के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं आ रहा हूं। एक मीटिंग है बगल में। साथ ही उन्होंने सीट नहीं मिलने की बात को नकार दिया। उनका कहना था (Bihar Politics) कि पूरी जगह है और पूरा हॉल हमारे लिए है। चौबे ने कहा कि हमारा सनातन महाकुंभ का कार्यक्रम है, मैं उसमें जा रहा हूं। उसके बाद से मैं फिर आऊंगा।

यह भी पढ़ें: सोनिया-राहुल की बढ़ सकती हैं मुश्किलें! नेशनल हेराल्ड केस में ED ने कर दिया बड़ा दावा

जैसे ही अश्विनी चौबे को सीट नहीं मिलने की बात बाहर आई तो प्रदेश की राजनीति में बीजेपी की गुटबाजी की खबरें अब सामने आने लगी हैं। फिलहाल इस प्रकरण में बीजेपी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।बता दें, इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव है, जिसकी तैयारियों में बीजेपी जुटी हुई है। ऐसे में चुनाव से पहले नेताओं में गुटबाजी की बात से हलचल मच गई है।

यह भी देखें: National Herald Case: 90 करोड़ से 2000 करोड़ तक, Gandhi परिवार पर गंभीर आरोप