News India 24x7
  • होम
  • दुनिया
  • हमारी मंजूरी के बिना कुछ नहीं होगा… 15वें दलाई लामा के चुनाव पर बोला चीन

हमारी मंजूरी के बिना कुछ नहीं होगा… 15वें दलाई लामा के चुनाव पर बोला चीन

Dalai Lama and Xi Jinping
inkhbar News
  • Last Updated: July 2, 2025 18:12:11 IST

नई दिल्ली। नए दलाई लामा के चुनाव को लेकर चीन ने बड़ी चेतावनी दी है। चीन ने कहा है कि 15वें दलाई लामा का चुनाव सिर्फ उसकी मंजूरी से ही हो सकता है। बता दें कि तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा उत्तराधिकार को लेकर मौजूदा दलाई लामा और चीन के बीच लगातार टकराव देखने को मिल रहा है।

चीन के विदेश मंत्रालय ने दिया बयान

नए दलाई लामा के उत्तराधिकार को लेकर चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने मीडिया के सामने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पंचेन लामा, दलाई लामा और अन्य महान बौद्ध नेताओं के पुनर्जन्म की प्रक्रिया ‘गोल्डन अर्न’ (Golden Urn) से लॉटरी के द्वारा और चीन की केंद्रीय सरकार की स्वीकृति से ही तय होगी।

बता दें कि इससे कुछ घंटे पहले ही दलाई लामा ने अपने उत्तराधिकार की प्रक्रिया में चीन के किसी भी दखल को खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा कि उनके उत्तराधिकारी का चयन पारंपरिक तिब्बती बौद्ध पद्धति के मुताबिक ही होगा, न कि किसी सरकार के राजनीतिक आदेश से।

दलाई लामा ने रिकॉर्ड मैसेज में ये कहा

बता दें कि रविवार को दलाई लामा का एक रिकॉर्डेड वीडियो जारी हुआ। इस वीडियो में दलाई लामा ने कहा कि उत्तराधिकार की खोज में तिब्बती बौद्ध परंपराओं के प्रमुख और धर्म रक्षक देवताओं की सलाह ली जानी जरूरी है। हमेशा की तरह परंपरा के मुताबिक ही नए दलाई लामा के चुनाव की प्रक्रिया पूरी होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौजूदा दलाई लामा ने अपने उत्तराधिकारी की खोज की जिम्मेदारी गदेन फोडरंग ट्रस्ट को सौंपी है। यह संस्था उत्तराधिकार की पूरी प्रक्रिया की निगरानी करेगी।

यह भी पढ़ें-

QUAD ने एकजुटता दिखाकर पाक को दुत्कारा, जॉइंट स्टेटमेंट में की पहलगाम हमले की निंदा