News India 24x7
  • होम
  • जुर्म
  • “संदिग्ध गतिविधि दिखी तो…”, महिला कर्मचारी ने इंफोसिस दफ्तर का काला सच किया उजागर

“संदिग्ध गतिविधि दिखी तो…”, महिला कर्मचारी ने इंफोसिस दफ्तर का काला सच किया उजागर

Infosys Office
inkhbar News
  • Last Updated: July 2, 2025 18:15:52 IST

Infosys Office: बेंगलुरु में मशहूर आईटी कंपनी इन्फोसिस के दफ्तर में काम करने वाले कर्मचारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तकनीकी विशेषज्ञ कर्मचारी ऑफिस के शौचालय में छिपकर एक महिला कर्मचारी का वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था। नागेश स्वप्निल माली नाम का शख्स इंफोसिस में सीनियर एसोसिएट के तौर पर काम करता है। सोमवार को महिला कर्मचारी ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

बगल के शौचालय में दिखी संदिग्ध गतिविधि

रिपोर्ट में महिला कर्मचारी ने बताया कि जब वह टॉयलेट गई तो उसे बगल के शौचालय में कुछ संदिग्ध गतिविधि दिखी। जिसके बाद उसने झांककर देखा तो नागेश उसका वीडियो बना रहा था। इतना देखते ही महिला कर्मी (Infosys Office) ने शोर मचाना शुरू कर दिया। वहीं महिला की आवाज सुनकर अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और आरोपी को पकड़ लिया। इस दौरान लोगों ने माली के मोबाइल फोन में वीडियो फुटेज भी पाया, जिसे कंपनी के एचआर डिपार्टमेंट के कर्मियों ने महिला की मौजूदगी में डिलीट करवा दिया।

यह भी पढ़ें: राजनाथ सिंह की मीटिंग को बीच में ही छोड़कर चले गए अश्विनी चौबे, यह है बड़ी वजह

एक न्यूज चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि यह घटना कोई पहली घटना नहीं हो सकती। इसलिए पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या माली ने पहले भी और महिलाओं की गुप्त रिकॉर्डिंग की है। इसके लिए पुलिस ने मोबाइल फोन को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है, जिससे कि डिलीट की गई सामग्री को फिर से मिल सके और यह सत्यापित हो सके कि उसने इस घटना से पहले भी ऐसा कुछ किया है या नहीं।

यह भी देखें: मोहम्मद Shami को Court से करारा झटका, अब हर महीने चुकानी होगी बड़ी रकम |