नई दिल्ली। अमेरिका ने यूक्रेन को दी जाने वाली सैन्य सहायता रोक दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रंप प्रशासन ने सैन्य भंडार की समीक्षा के बाद यह फैसला लिया है। हालांकि अभी यूक्रेन को दी जाने वाली सैन्य सहायता के सिर्फ एक हिस्से को रोका गया है। व्हाइट हाउस और पेंटागन ने यूक्रेन को दी जाने वाली सैन्य सहायता रोके जाने की पुष्टि की है।
व्हाइट हाउस की प्रवक्ता एना केली ने कहा कि दूसरे देशों को दी जाने वाली सैन्य सहायता की समीक्षा के बाद हमने बड़ा फैसला लिया है। हमने अमेरिका के हितों को प्राथमिकता देते हुए दूसरे देशों को दी जाने वाली सैन्य सहायता के बड़े हिस्से को रोक दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रंप प्रशासन ने यह फैसला अमेरिका के सैन्य भंडार के बहुत कम होने की चिंताओं के बीच लिया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका के रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने पिछले महीने अमेरिकी सैन्य भंडार की समीक्षा का आदेश दिया था। इसके बाद यूक्रेन को पिछले तीन साल के दौरान दी गई सैन्य मदद, यमन के हूती समूह पर किए गए हमले और ईरान पर हुए हालिया हमलों में इस्तेमाल हुए हथियारों की समीक्षा हुई।
अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस समीक्षा में यह पाया गया कि पहले प्लेज्ड हुए कुछ हथियारों का भंडार बेहद कम हो गया है। रक्षा विभाग के पॉलिसी अंडर सेक्रेटरी एल्ब्रिज कोल्बी ने बताया कि विभाग हथियारों की सख्ती से समीक्षा और अनुकूलन कर रहा है, ताकि अमेरिकी सेनाओं की तैयारी और प्रशासन की रक्षा प्राथमिकताएं सुरक्षित रहें।
बता दें कि पिछले हफ्ते हेग में आयोजित नाटो शिखर सम्मेलन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से मुलाकात हुई थी। इस मुलाकात के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन, अमेरिका से पैट्रियट एयर डिफेंस मिसाइल लेने के लिए काफी ज्यादा उत्सुक है।