News India 24x7
  • होम
  • खेल
  • IND vs ENG: दूसरा टेस्ट में लड़खड़ाया भारत का टॉप ऑर्डर, सस्ते में निपटे नीतीश रेड्‌डी और केएल राहुल

IND vs ENG: दूसरा टेस्ट में लड़खड़ाया भारत का टॉप ऑर्डर, सस्ते में निपटे नीतीश रेड्‌डी और केएल राहुल

IND vs ENG
inkhbar News
  • Last Updated: July 2, 2025 21:55:36 IST

नई दिल्ली। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मुकाबला आज से शुरू हो गया है। बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही है।

टीम इंडिया ने पहली पारी में 223 रन पर 5 विकेट खो दिए हैं। फिलहाल दिन के आखिरी सेशन का खेल चल रहा है। कप्तान शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा अभी मैदान पर हैं। कैप्टन गिल ने इस पारी में पचासा लगाकर अपने टेस्ट करियर की 8वीं फिफ्टी पूरी कर ली है।

जायसवाल को छोड़ टॉप ऑर्डर फ्लॉप

बता दें कि यशस्वी जायसवाल की 87 रनों की पारी को छोड़ दें तो टीम इंडिया का पूरा टॉप ऑर्डर फेल नजर आया है। केएल राहुल सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, नीतीश कुमार रेड्‌डी मात्र 1 रन बना सके। ऋषभ पंत ने 25 रन और करुण नायर ने 31 रन की पारी खेली है। फिलहाल शुभमन गिल 77 और रविंद्र जडेजा 13 रन बनाकर खेल रहे हैं।

जानें दोनों टीमों की प्लेइंग-11

इंग्लैंड- बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर।

भारत- शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

यह भी पढ़ें-

चहल से भी बड़ी मुसीबत…! हर महीने अपनी बीवी को 4 लाख का मुआवजा देगा ये भारतीय क्रिकेटर

Tags

IND vs ENG