News India 24x7
  • होम
  • उत्तर प्रदेश
  • यूपी में कारागार अधीक्षक राजेश कुमार पांडे का तबादला, फिरोजाबाद से कानपुर नगर भेजे गए

यूपी में कारागार अधीक्षक राजेश कुमार पांडे का तबादला, फिरोजाबाद से कानपुर नगर भेजे गए

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: July 2, 2025 23:29:27 IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने कारागार प्रशासन में एक अहम फैसला लेते हुए कारागार अधीक्षक का तत्काल तबादला कर दिया है। इस निर्णय के तहत फिरोजाबाद जिला कारागार में तैनात राजेश कुमार पांडे को तुरंत प्रभाव से कानपुर नगर जिला कारागार में स्थानांतरित कर दिया गया है।

नई तैनाती ज्वाइन करने के निर्देश

कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वे अपने नए कार्यस्थल पर तत्काल प्रभाव से पहुंचकर कार्यभार संभालें। साथ ही उन्हें कारागार मुख्यालय में शासन को अपनी उपस्थिति की जानकारी भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।

 इन विभागों को भेजी गई सूचना

इस तबादले की सूचना विभिन्न संबंधित विभागों और अधिकारियों को भेजी गई है, जिसमें महालेखाकार प्रयागराज, महानिदेशक कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं लखनऊ, पुलिस महानिदेशक कारागार प्रशासन, अपर महानिरीक्षक, संबंधित जिलाधिकारी और कोषाधिकारी शामिल हैं। यह निर्णय कारागार प्रशासन में बेहतर व्यवस्था और सुधार की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।