News India 24x7
  • होम
  • दुनिया
  • माली के सीमेंट फैक्ट्री से अलकायदा ने 3 भारतीयों को उठाया, मोदी सरकार ने की तुरंत रिहाई की अपील

माली के सीमेंट फैक्ट्री से अलकायदा ने 3 भारतीयों को उठाया, मोदी सरकार ने की तुरंत रिहाई की अपील

Al Qaeda terrorists
inkhbar News
  • Last Updated: July 3, 2025 08:39:58 IST

नई दिल्ली। पश्चिमी अफ़्रीकी देश माली में मंगलवार को आतंकी हमले हुए। इस दौरान अलकायदा आतंकी 3 भारतीयों को भी उठाकर ले गए। भारत सरकार ने इस घटना पर गहरी चिंता जताई है। माली सरकार से उनकी तुरंत रिहाई के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने की अपील की है।

विदेश मंत्रालय ने जारी किया स्टेटमेंट

विदेश मंत्रालय (एमईए) ने बुधवार को माली के कायेस में एक फैक्ट्री में काम कर रहे तीन भारतीय नागरिकों के अपहरण पर चिंता व्यक्त की और माली के अधिकारियों से उनके बचाव और सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए तेजी से कार्रवाई करने का आग्रह किया।

परिवार के संपर्क में हैं विदेश मंत्रालय

घटना की कड़ी निंदा करते हुए सरकार ने कहा कि बामाको में भारतीय दूतावास संबंधित अधिकारियों, सुरक्षा एजेंसियों और पीड़ितों के परिवारों के साथ लगातार संपर्क में है। विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है-बामाको में भारतीय दूतावास माली सरकार के संबंधित अधिकारियों, स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों और डायमंड सीमेंट फैक्ट्री के प्रबंधन के साथ लगातार संपर्क में है।

भारत ने बताया निंदनीय

विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है-भारत सरकार हिंसा के इस निंदनीय कृत्य की स्पष्ट रूप से निंदा करती है और माली गणराज्य की सरकार से अपहृत भारतीय नागरिकों की सुरक्षित और शीघ्र रिहाई सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक उपाय करने का आह्वान करती है। मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी विकसित स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और भारतीय नागरिकों की सुरक्षित और शीघ्र रिहाई सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न स्तरों पर लगे हुए हैं।

 

घाना के सर्वोच्च सम्मान से नवाजे गए पीएम मोदी, अफ्रीकी देश ने दी 21 तोपों की सलामी, 4 समझौते पर हस्ताक्षर

Tags

Al Qaeda Mali