News India 24x7
  • होम
  • उत्तर प्रदेश
  • गाजियाबाद पुलिस की लुटेरे बाप-बेटे की जोड़ी से मुठभेड़, एक घायल, दोनों गिरफ्तार

गाजियाबाद पुलिस की लुटेरे बाप-बेटे की जोड़ी से मुठभेड़, एक घायल, दोनों गिरफ्तार

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: July 3, 2025 09:41:24 IST

Ghaziabad News : गाजियाबाद के थाना मुरादनगर क्षेत्र में पुलिस ने देर रात एक सनसनीखेज मुठभेड़ में लुटेरे बाप-बेटे की जोड़ी को धर दबोचा है। इस दौरान मुख्य आरोपी उमर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसके पिता शाहिद को कांबिंग ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इनके कब्जे से अवैध हथियार, कारतूस, लूटी गई ज्वेलरी और घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद की है।

पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

मुरादनगर थाना क्षेत्र में देर रात पेरिफेरल अंडरपास पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान, दुहाई गांव की ओर से दो बाइक सवार संदिग्ध व्यक्ति आते दिखे। पुलिस ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो वे कन्नौजा रोड की ओर तेजी से मोटरसाइकिल भगाने लगे। भागने के दौरान उनकी मोटरसाइकिल फिसल गई, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें घेर लिया।

पुलिस टीम पर कर दी फायरिंग

पुलिस को अपने को घिरता देख, उमर ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें उमर के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने तत्काल उसे काबू में लिया और मौके से एक तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, एक जोड़ी कान के कुंडल और घटना में प्रयुक्त प्लेटिना मोटरसाइकिल बरामद की। घायल उमर को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। अभियुक्त गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने इसके बाद क्षेत्र में कांबिंग ऑपरेशन चलाया, जिसके दौरान उमर के पिता शाहिद पुत्र अख्तर को भी गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपी ग्राम कल्लूगाड़ी, थाना मसूरी, जनपद गाजियाबाद के निवासी हैं।

ऋषभ भारद्वाज- गाजियाबाद