Delhi News : दिल्ली के लाजपत नगर से डबल मर्डर की वारदात सामने आई है जहां एक महिला और उसके बेटे की घर में घुस कर हत्या कर दी गई है। जानकारी मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी नौकर फरार हो गया था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, कुलदीप अपनी पत्नी रुचिका और बेटे के साथ लाजपत नगर इलाके में 15 साल से रह रहे थे। मंगलवार देर शाम जब कुलदीप अपने घर पहुंचे तो उन्होंने सीढ़ियों पर खून के निशान देखें। उनकी पत्नी और बेटा उनके कॉल का जवाब नहीं दे रहे थे और घर भी अंदर से लॉक था। अनहोनी की आशंका के साथ कुलदीप ने पुलिस को कॉल किया। पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ कर जब टीम अंदर घुसी तो 42 साल की रुचिका की खून से सनी लाश बेडरूम में बरामद हुई, आगे बाथरूम में जब पुलिस पहुंची तो वहां कुलदीप के 14 साल के बेटे कृष की लाश पड़ी थी। दोनों की हत्या धारदार हथियार से की गई थी।
घटना के बाद से घर का नौकर मुकेश फरार था जिस पर पुलिस को शक हुआ। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुकेश को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। शुरुआती पूछताछ में मुकेश ने हत्या की बात कबूली है और कारण मालकिन द्वारा किसी बात को ले कर डांटा जाना बताया है जिसके बाद उसे बहुत गुस्सा आया और उसने इस हत्याकांड को अंजाम दे दिया। हालांकि पुलिस तमाम एंगल से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि रुचिका लाजपत नगर में ही कपड़ों की दुकान चलाती थी और मुकेश दुकान पर ही काम करता है और परिवार के लिए गाड़ी चलाने का भी काम करता है।