लखनऊ/आजमगढ़। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव आज आजमगढ़ दौरे पर आने वाले हैं। इससे पहले ब्राह्मण समाज के लोगों ने काले झंडे लगाकर उनका विरोध किया है। ये लोग इटावा कांड पर समाजवादी पार्टी के रुख से नाराज हैं। स्थानीय लोगों ने इटावा में कथावाचक और यजमान के मामले पर सपा नेता को राजनीति करने का आरोप लगाया।
भाजपा जिला अध्यक्ष हरवंश मिश्रा ने कहा कि जिस तरह से अखिलेश यादव इटावा में इसे लेकर राजनीति कर रहे हैं, वह बेहद दुखद है। अखिलेश यादव जिस कुर्सी पर बैठे हैं, वो बनाने में जनेश्वर मिश्रा ने बहुत बड़ा योगदान दिया है। अखिलेश यादव अब सोशल मीडिया पर ब्राह्मण समाज के खिलाफ अपने लोगों से पोस्ट कराते हैं। ब्राह्मण समाज शास्त्र के साथ शस्त्र की भी पूजा करता है। माला जपने आता ही है, भाला चलाना भी जानता है। अब जब अखिलेश यादव आजमगढ़ आ रहे हैं, तो काला झंडा दिखाकर उनका विरोध किया जाएगा।
Disha Salian Case: दिशा सालियान मौत मामले में आदित्य ठाकरे को मिली क्लिनचीट