News India 24x7
  • होम
  • दुनिया
  • 48 घंटे और भारत-अमेरिका के बीच होगी बड़ी ट्रेड डील, राष्ट्रपति ट्रंप का पूरा ध्यान इंडिया पर

48 घंटे और भारत-अमेरिका के बीच होगी बड़ी ट्रेड डील, राष्ट्रपति ट्रंप का पूरा ध्यान इंडिया पर

MODI-TRUMP
inkhbar News
  • Last Updated: July 3, 2025 12:17:19 IST

India US Trade Deal: भारत और अमेरिका के बीच होने वाली ट्रेड डील अब अंतिम चरण में हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक 48 घंटे के अंदर यह ट्रेड डील फाइनल कर लिया जाएगा। इसको लेकर दिल्ली और वाशिंगटन में लगातार बातचीत हो रही है। भारत की ट्रेड टीम इस समय वाशिंगटन में मौजूद हैं अब वो डील फाइनल करने के बाद ही दिल्ली लौटेंगे।

अभी भी कई मुद्दों पर अटकी बात

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारत और अमेरिका ने व्यापार समझौते के लिए 9 जुलाई तक की तारीख तय की थी। हालांकि इससे पहले 48 घंटों के अंदर एक छोटा व्यापार समझौता हो सकता है। अमेरिका टैरिफ को लेकर भी विचार कर सकता है। बताया जा रहा है कि दोनों देश कई मुद्दों को लेकर अपनी बातों पर अड़े हुए हैं।

डेयरी और कृषि में दखल चाह रहा अमेरिका

अमेरिका चाहता है कि भारत जेनिटिकली मॉडिफाइड फसलों के लिए अपना बाजार खोल दें। इसके अलावा भी कई तरह की डील की मांग कर रहा है। रिपोर्ट्स की माने तो अमेरिका भारत के डेयरी और कृषि क्षेत्र में अपनी दखल बढ़ान चाहता है। भारत जूते, कपड़े और चमड़े जैसे सामान को टैरिफ में रियायत चाहता है। दोनों देश अपने मुद्दों पर अभी ज्यादा ध्यान दे रहे हैं।

भारत के लिए जरूरी क्यों है यह डील

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद 2 अप्रैल को भारतीय उत्पादों पर 26 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ लगाया था, जिसे बाद में 90 दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया था। इस टैरिफ के अलावा, 10 प्रतिशत का बेसलाइन टैरिफ भी लागू रहेगा। भारत अमेरिका द्वारा लगाए गए 26 प्रतिशत टैरिफ को पूरी तरह से खत्म करने पर चर्चा कर रहा है।

 

Disha Salian Case: दिशा सालियान मौत मामले में आदित्य ठाकरे को मिली क्लिनचीट