News India 24x7
  • होम
  • दिल्ली
  • जहाज तो 40 साल पुराने उड़ा रहे हैं, तो निजी वाहनों पर प्रतिबंध क्यों? पूर्व पायलट का सवाल बना चर्चा का विषय

जहाज तो 40 साल पुराने उड़ा रहे हैं, तो निजी वाहनों पर प्रतिबंध क्यों? पूर्व पायलट का सवाल बना चर्चा का विषय

Delhi News
inkhbar News
  • Last Updated: July 3, 2025 15:40:15 IST

Delhi News: दिल्ली में 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों को बैन कर दिया गया है। जिसको लेकर अब घमासान मचा हुआ है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने प्रदूषण की समस्या से निजात पाने के लिए दिल्ली राजधानी में ऐसे वाहनों के लिए पेट्रोल-डीजल भी बंद कर दिया है। अब सरकार के इस फैसले का आम आदमी पार्टी विरोध कर रही है, तो इसी बीच सोशल मीडिया पर लोग अपनी-अपनी राय जाहिर कर रहे हैं।

‘तीन दशक पुरानी बस-ट्रेनें अब भी चलाए जा रहे हैं’

इसी बीच इंडियन एयरफोर्स के एक पूर्व पायलट का सवाल भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वो सवाल कर रहे हैं कि 40 साल पुराने हवाई जहाज अब भी उड़ाए जा रहे हैं और तीन दशक पुरानी बस-ट्रेनों को भी चलाया जा रहा है तो निजी गाड़ियों पर प्रतिबंध क्यों?

केवल निजी वाहनों पर प्रतिबंध क्यों?

दरअसल, रिटायर्ड पायलट संजीव कपूर ने एक्स पर लिखा,’हम अब भी ऐसे एयरक्राफ्ट उड़ा रहे हैं जो 40 साल पुराने हैं और हमारी कई ट्रेनें,बसें और व्यावसायिक विमान भी तीन दशक पुराने हैं, जिनका लगातार इस्तेमाल हो रहा है तो केवल निजी वाहनों पर प्रतिबंध क्यों लगाया जा रहा है? क्योंकि अब गैस स्टेशनों पर ईंधन उपलब्ध नहीं है, इससे एक समानांतर इको सिस्टम बनेगा, जो न तो टिकाऊ है और न ही वांछित। ऐसा मेरा मानना ​​है।’

यह भी पढ़ें: Ramayana First Glimpse: रामायण की पहली झलक देखकर खड़े हुए रौंगटे, सांसे रोकने वाले दृश्य

बता दें, दिल्ली में एक जुलाई से 15 साल से ज्यादा पुराने पेट्रोल वाहनों और 10 साल से ज्यादा पुराने डीजल वाहनों में ईंधन भरने पर रोक लगा दी गई है। आदेश में कहा गया है कि तय अवधि पार कर चुके (Delhi News) चार पहिया वाहनों पर 10 हजार रुपए और दो पहिया वाहनों पर 5 हजार रुपए का जुर्माना शामिल है। साथ ही गाड़ी उठाकर ले जाने का शुल्क भी देना होगा।

यह भी देखें: Digital Arrest: डिजिटल अरेस्ट थी महिला वकील, Thug ले गए करोड़ों रुपये |