News India 24x7
  • होम
  • उत्तर प्रदेश
  • जमीन के लालच में बेटा बना हैवान, पत्नी के कहने पर पिता और भाई को कार से रौंंदकर उतारा मौत के घाट

जमीन के लालच में बेटा बना हैवान, पत्नी के कहने पर पिता और भाई को कार से रौंंदकर उतारा मौत के घाट

UP News
inkhbar News
  • Last Updated: July 3, 2025 16:27:01 IST

UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने पूरे जिले में हड़कंप मचा दिया। फरीदपुर क्षेत्र के नादलगंज गांव में एक बेटे ने पत्नी के साथ मिलकर अपने ही पिता और सौतेले भाई की बेरहमी से हत्या कर दी। वहीं इस घटना की वजह पिता की पूरी जमीन को हथियाना बताया जा रहा है। इसी लालच के चलते आरोपी ने अपनी कार से पिता और सौतेले भाई को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया।

आरोपी की पत्नी ने बनाया था प्लान

बड़ी बात ये है कि पिता और भाई को कार से कुचलने का प्लान आरोपी की पत्नी ने बनाया था। गांव में बेटे की इस करतूत के बाद परिवार में अब कोई पुरुष सदस्य नहीं बचा है, बल्कि सिर्फ महिलाएं और छोटे-छोटे बच्चे ही रह गए हैं। फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला (UP News) को गिरफ्तार कर लिया है। उसने पुलिस के सामने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है।

पुलिस पूछताछ में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

वहीं, अब पुलिस की पूछताछ में जो बात सामने आई है वो और भी चौंकाने वाली है। आरोपी मकसूद की पत्नी नूरबानो ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने ही अपने पति को कहा था कि दोनों पर गाड़ी चढ़ा दो। उसके बाद सारी जमीन हमारी हो जाएगी। जिसके बाद मंगलवार को मकसूद अपनी पत्नी के साथ कार में निकला। जहां रास्ते में उसके 61 वर्षीय पिता हाजी नन्हे और 33 वर्षीय सौतेले भाई मिसरयार खान बाइक से फरीदपुर की तरफ जाते हुए मिले। तभी चंदोखा मोड़ के पास मकसूद ने उनकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी।

रौंदकर उतारा मौत के घाट

जैसे ही दोनों को टक्कर लगी तो वो सड़क पर गिर गए। इसके बाद मकसूद ने कार को आगे-पीछे करके दोनों को रौंदकर मार डाला। इतना ही नहीं, आरोपी ने दोनों के शवों को पास ही सड़क के किनारे धक्का देकर गड्ढे में फेंककर फरार हो गया। वहीं, राहगीरों ने ये मंजर देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मामले में परिवार के लोगों का आरोप है कि आरोपी पिछले 6 महीने से अपने पिता और भाई को रास्ते से हटाने का प्लान बना रहा था।

यह भी पढ़ें: जहाज तो 40 साल पुराने उड़ा रहे हैं, तो निजी वाहनों पर प्रतिबंध क्यों? पूर्व पायलट का सवाल बना चर्चा का विषय

बताया जा रहा है कि आरोपी के पिता हाजी नन्हे के पास करीब 21 बीघा जमीन थी। उन्होंने मकसूद को 5 बीघा और मिसरयार को 4 बीघा जमीन दे दी थी, जबकि बाकी जमीन अपने पास ही रखी थी। वहीं, मकसूद चाहता था कि उसे पूरी जमीन का एक तिहाई हिस्सा मिले, लेकिन उसके पिता इसके लिए तैयार नहीं हुए। बस इसी बात को लेकर मकसूद रंजिश मानकर बैठा था और जमीन के लालच में उसकी पत्नी नूरबानो भी उसके साथ मिल गई। वहीं मिसरयार के परिजन अशरफ खान का आरोप है कि घटना वाले दिन नूरबानो ने ही मकसूद को उकसाया था।

यह भी देखें: Apna Dal Political Crisis: टूट की कगार पर Apna Dal, अंदरखाने मचा घमासान |