News India 24x7
  • होम
  • उत्तर प्रदेश
  • दोहरे हत्याकांड मामले में पूर्व सांसद धनंजय सिंह कोर्ट से बरी, 15 साल पुराने बेलाव घाट से जुड़ा है मामला

दोहरे हत्याकांड मामले में पूर्व सांसद धनंजय सिंह कोर्ट से बरी, 15 साल पुराने बेलाव घाट से जुड़ा है मामला

Dhananjay Singh
inkhbar News
  • Last Updated: July 3, 2025 18:11:04 IST

Dhananjay Singh: उत्तर प्रदेश के जौनपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को दोहरे हत्याकांड मामले में बरी कर दिया है। जिले के बेलाव घाट में 15 साल पहले हुए हत्याकांड के मामले में पूर्व सांसद समेत चारों आरोपियों को कोर्ट ने बरी कर दिया है। धनंजय सिंह ने कोर्ट के इस फैसले पर भरोसा जताते हुए कहा कि उनका इस हत्याकांड में कोई हाथ नहीं था, उन्हें राजनीतिक द्वेष के तहत फंसाया गया था। जैसे कोर्ट ने पूर्व सांसद को बरी किया तो समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई।

ठेकेदारी के विवाद को लेकर हुई थी हत्या

दरअसल, एक अप्रैल 2010 को केराकत कोतवाली क्षेत्र के बेलाव घाट पर ठेकेदारी के विवाद को लेकर संजय निषाद और नंदलाल निषाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड का आरोप सुनीत, पुनीत पर लगा था। दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही थी।

हत्याकांड की साजिश रचने का आरोप

इसी दोहरे हत्याकांड में तत्कालीन बसपा सांसद धनंजय सिंह (Dhananjay Singh) और उनके करीबी आशुतोष सिंह पर साजिश रचने का आरोप लगा था। जिसको लेकर पुलिस ने जांच दौरान इस केस में धनंजय सिंह और आशुतोष को भी आरोपी बनाते हुए कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी।

यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल चुनाव के बाद हुई हिंसा मामले में पहली सजा, सीबीआई की रही अहम भूमिका

मामले में पुलिस ने कोर्ट में कुल 28 गवाहों को पेश किया था, लेकिन ज्यादातर गवाह मुकर गए। जिसके बाद कोर्ट ने साक्ष्यों और गवाहों के अभाव में निर्दोष पाते हुए पूर्व सांसद धनंजय सिंह समेत चारों आरोपियों को बरी कर दिया।

यह भी देखें: Made In India Robot: A confluence of science and health, Made in India surgical robot | SSI Mantr…

वहीं, पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि उनका हत्याकांड में कोई हाथ नहीं था। उन्हें सिर्फ राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया गया था।