News India 24x7
  • होम
  • बिहार
  • फूफा के प्यार में महिला ने उठाया खौफनाक कदम, जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

फूफा के प्यार में महिला ने उठाया खौफनाक कदम, जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Crime News
inkhbar News
  • Last Updated: July 3, 2025 19:34:24 IST

Crime News: राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद अब बिहार से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां औरंगाबाद जिले में नवनिवाहिता ने शादी के महज 45 दिन बाद ही अपने पति को मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी का उसके फूफा के साथ अवैध संबंध थे। शादी के मंडप में ही महिला ने पति की हत्या की साजिश रच डाली थी। पुलिस ने मामले में मृतक प्रियांशू की पत्नी गूंजा सिंह समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

60 वर्षीय फूफा के प्यार में रची साजिश

जानकारी के मुताबिक, 27 वर्षीय गूंजा सिंह ने अपने 60 वर्षीय फूफा जीवन सिंह के प्यार में अपने पति की हत्या की न सिर्फ साजिश रची, बल्कि उसे अंजाम तक भी पहुंचाया। जिले के नवीनगर थाना क्षेत्र के लेंबोखाप गांव के पास 27 वर्षीय प्रियांशू की 24 जून को गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की 21 मई को गूंजा सिंह से शादी हुई थी। जब पुलिस की जांच में सच आते ही लोगों में हड़कंप मच गया।

शादी के दिन ही रची हत्या की साजिश

पुलिस के मुताबिक, शादी के दिन ही हत्या की साजिश रची गई थी। इतना ही नहीं, शादी के करीब एक महीने बाद (Crime News) महिला ने पति को ठिकाने लगाने के लिए शूटर हायर कर पति को मौत की नींद सुला दिया।

यह भी पढ़ें: दोहरे हत्याकांड मामले में पूर्व सांसद धनंजय सिंह कोर्ट से बरी, 15 साल पुराने बेलाव घाट से जुड़ा है मामला

बता दें, गूंजा सिंह बचपन से ही अपने फूफा जीवन सिंह के घर पर रह रही थी। गूंजा सिंह का कहना है कि पढ़ाई के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं। वो जानती थी कि उसके फूफा उसकी उम्र से दोगुने हैं, लेकिन वो उससे बेइंतहा मोहब्बत करती थी।

यह भी देखें: Weather: कुदरत के कहर से Himachal के मंडी में मचा कोहराम |