News India 24x7
  • होम
  • खेल
  • IND vs ENG: दूसरे टेस्ट में गिल का धमाका, दोहरा शतक जड़ तोड़े दो बड़े रिकॉर्ड

IND vs ENG: दूसरे टेस्ट में गिल का धमाका, दोहरा शतक जड़ तोड़े दो बड़े रिकॉर्ड

Shubhman Gill
inkhbar News
  • Last Updated: July 3, 2025 20:49:24 IST

England vs India, 2nd Test: बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। आज यानी गुरुवार को मैच का दूसरा दिन है। अभी दिन के दूसरे सेशन का खेल चल रहा है। इस बीच भारतीय टीम ने पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 554 रन बना लिए हैं। कप्तान शुभमन गिल और आकाशदीप फिलहाल पिच पर हैं। कप्तान गिल ने 250 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। अभी वह 260 रन बनाकर नाबाद हैं।

जडेजा संग 203 रन की पार्टनरशिप

शुभमन गिल ने रवींद्र जडेजा के साथ छठे विकेट के लिए 203 रन की पार्टनरशिप की है। जडेजा 89 रन बनाकर जोश टंग को अपना विकेट थमा बैठे। बता दें कि गिल और जडेजा की साझेदारी इंग्लैंड में भारत की तरफ से छठे विकेट के लिए तीसरे सबसे बड़ी साझेदारी है।

शुभमन गिल ने बनाए दो बड़े रिकॉर्ड

कप्तान शुभमन गिल ने अपनी इस पारी से दो बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं। गिल टेस्ट मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं। उन्होंने पूर्व कप्तान विराट कोहली के 254 रन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। बता दें कि कोहली ने साल 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पुणे में 254 रन की नाबाद पारी खेली थी।

इसके साथ ही शुभमन गिल इंग्लैंड के मैदान पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। गिल ने सुनील गावस्कर के 46 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। गावस्कर ने 1979 में इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल में 221 रन की पारी खेली थी।

यह भी पढ़ें-

चहल से भी बड़ी मुसीबत…! हर महीने अपनी बीवी को 4 लाख का मुआवजा देगा ये भारतीय क्रिकेटर