News India 24x7
  • होम
  • खेल
  • ओपनिंग करना उसकी जगह नहीं थी…पूर्व भारतीय कप्तान ने की शुभमन गिल की सराहना, दोहरे शतक को बताया मास्टरक्लास

ओपनिंग करना उसकी जगह नहीं थी…पूर्व भारतीय कप्तान ने की शुभमन गिल की सराहना, दोहरे शतक को बताया मास्टरक्लास

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: July 4, 2025 08:34:05 IST

India vs England 2nd Test:भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहें दूसरे टेस्ट की पहली पारी में शुभमन गिल ने 269 रनों की शानदार पारी खेली.भारतीय कप्तान की पारी की सराहना करते हुए भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने इसे बेहतरीन मास्टरक्लास बताया. इस दौरान गांगुली ने यह भी कहा कि गिल ने आखिरकार टेस्ट बल्लेबाजी क्रम में नंबर 4 पर अपनी स्थिति पा ली है.

सौरव गांगुली ने की गिल की पारी की सराहना

पूर्व भारतीय कप्तान ने युवा कप्तान की प्रशंसा करते हुए लिखा कि गिल की शानदार पारी…बिलकुल बेदाग. इंग्लैंड में मैंने किसी भी युग में सबसे बेहतरीन पारियों में से एक देखी है. पिछले कुछ महीनों में बहुत सुधार हुआ है. शायद टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग करना उनकी जगह नहीं थी. उन्होंने कहा कि गिल ने अपने करियर की शुरुआत ओपनर के तौर पर की थी ने अब नंबर 4 की महत्वपूर्ण जगह पर कदम रखा है. यह पहले विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों के पास थी और अब गिल ने इसे अपना बना लिया. दिन के खेल के बाद गिल ने भी अपनी पारी को लेकर कहा कि यह सीरीज से पहले की गई मेरी मेहनत का नतीजा है. मुझे खुशी है कि इसका नतीजा मिल रहा है.

भारत के पास 510 रनों की बढ़त

इससे पहले दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन यानी की गुरुवार को शुभमन गिल की 269 रनों की शानदार पारी के बदौलत भारत ने 587 रनों का विशाल स्कोर बनाया . पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा कर रही मेजबान टीम दूसरे दिन स्टंप्स तक 3 विकेट 77 रन बनाए है, अभी भारत के पास 510 रनों की शानदार बढ़त है.

पहले भारतीय और एशियाई कप्तान

बता दें कि 25 वर्षीय गिल इंग्लैंड में टेस्ट में दोहरा शतक बनाने वाले पहले भारतीय और एशियाई कप्तान बन गए. उन्होंने कोहली के 254* रन को भारतीय टेस्ट कप्तान द्वारा सर्वोच्च स्कोर के रूप में और तेंदुलकर के 241* रन को एशिया के बाहर किसी भारतीय द्वारा सर्वोच्च स्कोर के रिकार्ड भी तोड़ दिया. उनकी पारी ने इंग्लैंड में भारत के सर्वोच्च टेस्ट स्कोर के रूप में द ओवल में सुनील गावस्कर के 221 रन को भी पीछे छोड़ दिया.