News India 24x7

Heart Attack Death : जिम करते समय अचानक गिरा 35 साल का युवक, दिल का दौरा पड़ने से मौत

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: July 4, 2025 08:41:04 IST

Haryana News : आजकल लोग अपने आप को फिट रखने के लिए एक्सरसाइज का सहारा ले रहे हैं। वेट बढ़ाने और कम करना हो तो सबसे पहले जिम की ओर भागते हैं ऐसे में तरह-तरह की कसरत और प्रोटीन लेना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। इसी बीच हरियाणा के फरीदाबाद से दिल दहला देने वाला मामले सामने आया है। जिसमें जिम में एक्सरसाइज करने के दौरान एक युवक को दिल का दौरा पड़ गया और वह अचानक गिर गया। इसके बाद उसकी दर्दनाक मौत हो गई। यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वेट कम करने के लिए जिम जॉइन किया

जानकारी के मुताबिक, दर्दनाक घटना में मरने वाले की पहचान 35 साल के पंकज शर्मा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पंकज मंगलवार सुबह करीब 10 बजे अपने दोस्त के साथ सेक्टर-9 की जिम गए थे। अपने वजन को घटाने के लिए पंकज पिछले चार महीनों से जिम जा रहा था। ये पूरी घटना जिम में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। लेकिन किसको पता था कि ऐसा करना उसके लिए जानलेवा साबित हो जाएगा।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर 10 सेकंड का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि पंकज शोल्डर पुल-अप्स कर रहा था, तभी अचानक से वह बेहोश होकर नीचे गिर गया। जिम में मौजूद लोग पंकज को उठाने और पानी पिलाने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह उल्टी कर देता है। इस घटना के बाद दोस्तों ने उसे दो बार सीपीआर भी दिया, लेकिन वह होश में नहीं आया। इसके बाद वहां पर मौजूद लोगों डॉक्टर को बुलाया। लेकिन इससे पहले ही पंकज ने दम तोड़ दिया था।