News India 24x7
  • होम
  • नोएडा
  • Bachelor’s are not allowed : नोएडा की सिक्का कार्मिक ग्रीन्स सोसाइटी में कुंवारों को नहीं मिलेगा कमरा, गेट पर लगा नोटिस

Bachelor’s are not allowed : नोएडा की सिक्का कार्मिक ग्रीन्स सोसाइटी में कुंवारों को नहीं मिलेगा कमरा, गेट पर लगा नोटिस

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: July 4, 2025 09:19:04 IST

Noida News : राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के नोएडा में एक दिलचस्प घटना सामने आई है। जहां सेक्टर-78 स्थित सिक्का कार्मिक ग्रीन्स सोसाइटी के मेन गेट पर बिल्डर की ओर से एक नोटिस लगाया गया है, जिसमें साफ तौर पर लिखा है कि “सोसाइटी में कुंवारे किरायेदारों का प्रवेश निषेध है।” यह कदम तब उठाया गया है जब नोएडा में दूसरे शहरों से आने वाले प्रोफेशनल्स की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिसके बाद नोटिस की तस्वीर वायरल हो रही है।

बैचलर किरायेदारों की संख्या बढ़ी

नोएडा शहर में दिल्ली, गुड़गांव और फरीदाबाद में काम करने वाले हजारों लोग निवास करते हैं और रोजाना आवागमन करते हैं। इस कारण शहर की हाइराइज सोसाइटियों में बैचलर किरायेदारों की संख्या काफी अधिक है। सिक्का कार्मिक ग्रीन्स सोसाइटी भी इसका अपवाद नहीं है, जहां 2016 से लोग निवास कर रहे हैं।

दो महीने से लगा नोटिस बोर्ड

सोसाइटी से मिली जानकारी के अनुसार, इस परिसर में कुल 692 फ्लैट हैं, जिनमें से अधिकतर में लोग रहते हैं। इसमें लगभग 25 प्रतिशत किरायेदार हैं। सोसाइटी निवासियों का कहना है कि यह नोटिस बोर्ड करीब दो महीने से लगा हुआ है। सोसाइटी के गार्ड ने बताया कि इस बोर्ड को इसलिए लगाया गया है ताकि आगे से कोई भी बैचलर किरायेदार सोसाइटी में न रहे, हालांकि जो किरायेदार पहले से रह रहे हैं, उनके साथ कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती। फिलहाल सोसाइटी का संचालन बिल्डर ही देख रहा है।

बैचलर किरायेदार मिले आपराधिक गतिविधियों में लिप्त

सिक्का ग्रुप के मीडिया प्रभारी ने इस कदम की पुष्टि करते हुए स्पष्टीकरण दिया है। उनका कहना है कि यह बोर्ड सुरक्षा कारणों से लगाया गया है। हाल ही में सोसाइटी में रहने वाले कुछ बैचलर किरायेदार आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाए गए थे। भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए यह निर्णय लिया गया है। इस मामले में एक और दिलचस्प पहलू यह है कि सोसाइटी के मुख्य गेट के बाहर नोएडा प्राधिकरण का एक बोर्ड भी लगा था, जिस पर बिल्डर पर प्राधिकरण के बकाया की जानकारी लिखी थी। हालांकि, इस बोर्ड पर काली स्याही पोत दी गई है। सिक्का ग्रुप के प्रवक्ता का दावा है कि यह काला रंग शरारती तत्वों द्वारा पोता गया है और इसका कंपनी से कोई लेना-देना नहीं है।