News India 24x7
  • होम
  • उत्तर प्रदेश
  • पूर्व MLC सरोजनी अग्रवाल की बेटी हो सकती हैं अरेस्ट, मेडिकल कॉलेज सीट आवंटन में गड़बड़ी पर केस दर्ज

पूर्व MLC सरोजनी अग्रवाल की बेटी हो सकती हैं अरेस्ट, मेडिकल कॉलेज सीट आवंटन में गड़बड़ी पर केस दर्ज

Sarojini Agarwal with daughter Shivani Agarwal
inkhbar News
  • Last Updated: July 4, 2025 09:47:32 IST

लखनऊ। मेरठ की पूर्व एमएलसी व भाजपा नेत्री डॉ. सरोजनी अग्रवाल की बेटी शिवानी अग्रवाल को किसी भी समय गिरफ्तार किया जा सकता है। शिवानी के ऊपर मेडिकल कॉलेज सीट आवंटन मामले में गड़बड़ी करने का आरोप लगा है। वो न सिर्फ सीट आवंटन बल्कि कॉलेज संचालन में कई सारी गड़बड़ियों में फंसी हुई हैं। उनके ऊपर मुक़दमा हुआ है।

सीबीआई करेगी गिरफ्तार

बता दें कि मेरठ के खरखौदा में सरोजनी अग्रवाल का एनसीआर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइसेंज है। सीबीआई ने यहां पर अनियमितता, फर्जीवाड़े और गड़बड़ी की शिकायत पर छापा मारा था। रेड के बाद सरोजनी अग्रवाल की बेटी शिवानी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई। सीबीआई इस मामले में शिवानी अग्रवाल को गिरफ्तार कर सकती है या फिर हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर सकती हैं।

वकील तलाशने में जुटी सरोजनी

बताया जा रहा कि सरोजनी अग्रवाल के मेडिकल कॉलेज में MBBS की 50 सीटें बढ़ाने के लिए एनएमसी में आवेदन किया गया था। यहां पर 150 सीटें हैं लेकिन जब राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग की टीम ने जांच की तो सीटें कम मिली। 50 सीटें बढ़ाने के जो दावे किए गए थे, वो भी फर्जी निकले। रोगियों की मनगढंत संख्या दिखाकर फर्जीवाड़ा किया गया। बायोमेट्रिक तक से छेड़छाड़ की गई थी। अब बेटी पर केस होने के बाद भाजपा नेत्री बचाव के लिए वकील तलाश रही हैं। मुक़दमा दर्जा के बाद से शिवानी अग्रवाल मेडिकल कॉलेज नहीं गई हैं।

मुलायम-आजम की रहीं हैं करीबी

आपको बता दें कि सरोजनी अग्रवाल ने मेडिकल कॉलेज सपा सरकार के कार्यकाल में बनाया था। उस समय सरोजनी सपा में थीं। बाद में भाजपा में आ गईं। सरोजनी मेरठ के नामचीन अग्रवाल परिवार की बहू हैं। एक समय में मुलायम सिंह यादव और आजम खान की बेहद करीबी थीं।

 

शेफाली जरीवाला की मौत पर पति पराग ने तोड़ी चुप्पी, शेयर किया मौत के बाद पहला पोस्ट

Ramayana First Glimpse: रामायण की पहली झलक देखकर खड़े हुए रौंगटे, सांसे रोकने वाले दृश्य

Tags

CBI