Noida News : नोएडा में गाड़ियों की संख्या बढ़ने से हर तरफ जाम ही मिलता है। सेक्टर-63 से 51 तक जाने वाले जाम ने तो लोगों को परेशान ही कर रखा है। ऐसे में अब ट्रैफिक पुलिस ने जाम से राहत दिलाने के लिए खास इंतजाम कर लिया है। नोएडा प्राधिकरण की मदद से अब शहर में करीब 36 मेन चोराहों और तिराहों पर ट्रैफिक आइलैंड बनने वाले हैं। इससे यातायात पुलिसकर्मियों को बारिश व धूप के दौरान ड्यूटी देने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। यह जाम के साथ-साथ एक्सीडेंट से बचाने में भी काम आने वाले हैं। एक हफ्ता के अंदर इनको लगाने का काम शुरू हो जाएगा। शहर के कई इलाकों में सड़क नियमों का उल्लंघन करने वालों के लिए सीसीटीवी भी लग गया है। तब भी लोग नियमों को तोड़ते नजर आते हैं।
जानकारी के मुताबिक, नोएडा में ज्यादातर तिराहे और चौराहे पर ट्रैफिक आइलैंड स्थापित किए गए थे। ट्रैफिक लाइट लगने, जरूरत महसूस नहीं होने पर हटाए गए या कई गल भी गए। इसके बाद ट्रैफिक लाइट खराब होने पर यातायात पुलिसकर्मियों को ड्यूटी देने में दिक्कत आ रही थी। जिसके बाद ये फैसला लिया गया है।
ट्रैफिक पुलिस (Noida Police) के अनुसार, हाजीपुर चौराहा, एबीसीडी चौराहा, सेक्टर 62 ओकाया चौक, 12-22-56 तिराहा, स्टेडियम चौराहा, गोलचक्कर आइओसीएल, झुंडपुरा चौराहा, डीएम चौराहा, सेक्टर 19-20 राइ रेजिडेंसी, शशि चौक, 12-22 चौराहा, सेक्टर 66 डीएस ग्रुप तिराहा, होशियारपुर तिराहा, एल्डिको चौराहा। अट्टा पीर, एडोब चौराहा, सेक्टर 125 एचसीएल चौराहा, स्पाइस माल चौराहा, एनएसइजेड तिराहा, इंडस वैली स्कूल तिराहा, सेक्टर 57 चौराहा, 31-25 चौराहा, गिझौड़ चौराहा, पाथवे स्कूल, श्रमिक कुंज चौराहा। स्वामी फर्नीचर 8-10-11-12 चौराहा, सेक्टर 21 वाटर टैंक, खोड़ा कालोनी चौक, 11-56 चौक, 57-55 चौक, सफायर स्कूल, सेक्टर-93 चौराहा, सेक्टर-104 हाजीपुर गांव, गिझोड़-57 चौराहा और सेक्टर-100 के पास आदि जगह चुनी गई हैं।