Ghaziabad News : गाजियाबाद में हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ता आज कावड़ मार्ग पर निकले। यहां इन्होंने हाथों में भगवा झंडा लिया हुआ था और जय श्री राम के नारे लगाते हुए मार्ग का निरीक्षण किया। हिंदू रक्षा दल के लोगों ने दावा किया कि उन्होंने सभी नॉनवेज वाली दुकानों से कहा है कि वह सावन शुरू होते ही दुकान बंद कर दें। साथ ही उन्होंने कहा की सभी दुकान वाले अपनी दुकान के बाहर नाम लिखें जिससे कांवड़ियों को पता चल सके कि आखिर किसकी दुकान हैं।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि जल्द ही कावड़ यात्रा शुरू होने वाली है। इस दौरान कावड़ लेकर जाने वाले लोग प्याज, लहसुन और नॉनवेज से परहेज रखते हैं। सरकार से लेकर प्रशासन तक इस यात्रा को सुगम बनाने में लगी हुई है। इसी क्रम में गाजियाबाद में हिंदू रक्षा दल के प्रदेश संयोजक गौरव सिसोदिया ने बताया कि उनकी टीम ने कावड़ मार्ग का निरीक्षण किया। गौरव ने बताया कि दौरान उन्होंने कावड़ मार्ग पर पड़ने वाले सभी नॉनवेज वाली दुकानों से कहा है कि सावन शुरू होते ही वह अपनी दुकान बंद कर दें। जिससे आस्था पर आहत न हो। गौरव ने कहा कि उन्होंने दुकानदारों से यह भी कहा है की सभी लोग अपनी दुकान के आगे अपना नाम लिखें। जिससे लोगों को पता चल सके कि किसी की दुकान है।
इस दौरान सभी ने अपने हाथ में भगवा झंडा लिए हुए थे और जय श्री राम के नारे लगा रहे थे। उनके मुताबिक, मेरठ रोड पर लाखों शिव भक्त निकलते हैं पवित्र गंगाजल को लेकर पैदल आते हैं और बड़ी लंबी दूरी तय करते हैं। कुछ लोग इस दौरान जिहाद फैला रहे हैं जो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। गौरव ने बताया कि कुछ लोग हिंदू देवी देवता या हिंदुओं के नाम पर दुकान खोले हुए हैं जो गलत है उनके मुताबिक या तो वह खुद अपना सही नाम कर ले नहीं तो हम उनको एक्सपोज करेंगे।
ऋषभ भारद्वाज संवाददाता गाजियाबाद