Noida Video : नोएडा के वीआईपी सेक्टर-44 में सोशल मीडिया रील बनाने की होड़ में युवाओं द्वारा की जा रही खतरनाक स्टंटबाजी ने स्थानीय निवासियों की नींद उड़ा दी है। महामाया बालिका इंटर कॉलेज के पीछे की सड़क पर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कैसे बाहरी लोग बिना अनुमति के आकर फिल्मी स्टाइल में कार से स्टंट कर रहे हैं और चारों तरफ धुआं फैला रहे हैं। सोशल मीडिया रील बनाने की अंधी होड़ में युवाओं द्वारा की जा रही यह स्टंटबाजी न केवल उनके लिए खतरनाक है, बल्कि समाज के लिए भी गंभीर चिंता का विषय है। नोएडा ट्रैफिक पुलिस (Noida Traffic Police) का कहना है कि संबंधित को जांच कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।
▶️नोएडा में सिर चढ़कर बोल रहा रील का खुमार : VIP इलाके में फिल्मी स्टाइल स्टंटबाजी से मचा हड़कंप#noida #reel #Filmystyle #stunts #VIParea @noidapolice @Uppolice pic.twitter.com/rKIGZtCxA6
— News India 24×7 (@newsindia24x7_) July 4, 2025
सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इस इलाके में रील बनाने का जुनून इस हद तक बढ़ गया है कि लोग सड़कों पर खुलेआम स्टंटबाजी कर रहे हैं। वायरल हुए वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे कारें तेज़ी से दौड़ाई जा रही हैं, टायरों को जलाया जा रहा है और पूरे क्षेत्र में धुआं फैलाया जा रहा है। एफ और जी ब्लॉक के निवासियों द्वारा संचालित रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) ने इस गंभीर मुद्दे को उजागर किया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि बाहरी लोग बिना किसी अनुमति के इलाके में घुसकर न केवल अनावश्यक प्रदूषण फैला रहे हैं, बल्कि व्यावसायिक टैक्सी चालक भी अपनी गाड़ियों को लंबे समय तक पार्क कर रहे हैं। इन पार्क की गई गाड़ियों में अनैतिक गतिविधियों के साथ-साथ स्टंटबाजी भी हो रही है, जो निवासियों के लिए गंभीर सुरक्षा खतरा बन गई है।
निवासियों का कहना है कि यह स्थिति एफ और जी ब्लॉक की सुरक्षा, स्वच्छता और शांतिपूर्ण माहौल के लिए गंभीर खतरा बन रही है। कार डीलरशिप के आस-पास हो रही ये गतिविधियां न केवल ट्रैफिक की समस्या बढ़ा रही हैं, बल्कि बच्चों और बुजुर्गों के लिए भी खतरनाक साबित हो रही हैं। RWA ने फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (FONARWA) के पदाधिकारियों से अनुरोध किया है कि वे इस मामले को पुलिस के साथ मजबूती से उठाएं और इसका स्थायी समाधान निकाला जाए। निवासियों ने प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।