• होम
  • Others
  • यूपी में Yogi Adityanath का बड़ा फैसला : लेखपाल नहीं करेंगे इन शिकायतों की जांच, जानें क्या है वजह

यूपी में Yogi Adityanath का बड़ा फैसला : लेखपाल नहीं करेंगे इन शिकायतों की जांच, जानें क्या है वजह

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: July 5, 2025 10:45:02 IST

Lucknow  News : यूपी में राजस्व मामलों की जांच को लेकर बड़ा फैसला किया गया है। उत्तर प्रदेश में अब लेखपाल की रिपोर्ट ही अंतिम नहीं मानी जाएगी। मुख्यमंत्री कार्यालय ने जनता दर्शन में आ रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए लेखपाल स्तर की जांच पर परिवर्तन किया है। अब राजस्व संबंधी शिकायतों की जांच लेखपाल नहीं, नायब तहसीलदार करेंगे। लेखपाल पर अक्सर भ्रष्टाचार के आरोप लगते हैं। इसी को देखते हुए सीएम योगी (Yogi Adityanath) ने यह फैसला लिया है।

अपर मुख्य सचिव के स्पष्ट निर्देश

अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल ने सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं। इसके तहत नायब तहसीलदार से नीचे कोई अधिकारी राजस्व मामलों की जांच नहीं करेगा। शिकायतकर्ता को सुनने के बाद ही नायब तहसीलदार अपनी रिपोर्ट देंगे। उपजिलाधिकारी (SDM) स्तर पर अंतिम निर्णय और समाधान होगा। सीएम ऑफिस, जनता की समस्याओं के प्रति गंभीर हो गया है, इस वजह से अब किसी की रिपोर्ट से नहीं, सुनवाई से न्याय होगा। यह निर्णय उत्तर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) द्वारा लिया गया है, ताकि राजस्व मामलों में पारदर्शिता और निष्पक्षता बढ़ाई जा सके।

पहले की व्यवस्था में बदलाव

पहले, राजस्व संबंधी शिकायतों (जैसे जमीन विवाद, वारासत, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र आदि) की प्रारंभिक जांच लेखपाल करते थे। अब यह जिम्मेदारी लेखपाल से हटाकर नायब तहसीलदार को सौंपी गई है। अपर मुख्य सचिव (राजस्व) एसपी गोयल ने सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि नायब तहसीलदार से नीचे का कोई अधिकारी राजस्व शिकायतों की जांच नहीं करेगा।

भ्रष्टाचार पर नकेल कसी

इस बदलाव का मुख्य उद्देश्य राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार को कम करना और शिकायतों के निपटारे में पारदर्शिता लाना है। लेखपालों पर अक्सर रिश्वतखोरी और पक्षपात के आरोप लगते रहे हैं, ऐसे में इस फैसले से भ्रष्टाचार पर नकेल कस सकेगी। इसके अलावा नायब तहसीलदार के स्तर पर जांच होने से जवाबदेही बढ़ेगी और शिकायतों का निपटारा अधिक विश्वसनीय होगा।