• होम
  • दुनिया
  • BRICS समिट में शामिल होने के लिए पहुंचे PM मोदी, ब्राजील के राष्ट्रपति ने गले लगाकर किया स्वागत

BRICS समिट में शामिल होने के लिए पहुंचे PM मोदी, ब्राजील के राष्ट्रपति ने गले लगाकर किया स्वागत

Narendra Modi-Lula da Silva
inkhbar News
  • Last Updated: July 6, 2025 20:33:29 IST

नई दिल्ली। ब्राजील के प्रसिद्ध शहर- रियो डी जनेरियो के म्यूजियम ऑफ मॉडर्न आर्ट में BRICS देशों की 17वीं समिट का आयोजन हो रहा है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समिट में शामिल होने के लिए म्यूजियम पहुंच गए हैं। ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा ने प्रधानमंत्री मोदी का गले लगाकर स्वागत किया है।

12वीं बार हो रहे हैं समिट में शामिल

प्रधानमंत्री मोदी 12वीं बार ब्रिक्स समिट में हिस्सा ले रहे हैं। समिट के दौरान पीएम मोदी BRICS के कई सदस्य देशों के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस समिट में भारत सीमा पार आतंकवाद पर अपनी चिंताओं को जाहिर कर सकता है। बता दें कि इस बार BRICS समिट का एजेंडा क्लाइमेट एक्शन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)​​​​ का सही इस्तेमाल और ग्लोबल हैल्थ जैसे मुद्दे हैं।

पांच देशों की यात्रा पर प्रधानमंत्री मोदी

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी 2 जुलाई से 10 जुलाई तक 5 देशों के दौरे पर हैं। वो घाना, त्रिनिदाद एंड टोबैगो और अर्जेंटीना के बाद रविवार की सुबह ब्राजील पहुंचे। यहां पर वे तीन दिन रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी की राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा से द्विपक्षीय मुलाकात भी होगी।

जिनपिंग और पुतिन नहीं ले रहे हिस्सा

रियो डि जेनेरियो में आयोजित इस शिखर सम्मेलन में कई नेता हिस्सा नहीं ले रहे हैं। प्रमुख नामों में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग,रूस राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और ईरान के राष्ट्रपति इस बैठक में शामिल नहीं हो रहे हैं तो दूसरी तरफ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बैठक में प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं। बता दें कि एक दशक लंबे शासन में यह पहली बार है जब चीनी राष्ट्रपति इस सालाना ब्रिक्स बैठक में शामिल नहीं हो रहे।

 

यह भी पढ़ें-

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में पुतिन और शी जिनपिंग के गैरमौजूदगी के क्या है मायने…? भारत के लिए है बड़ा अवसर