pawan kalyan : साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘हरि हर वीर मल्लु’ 24 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. अभिनेता से राजनेता बने पवन कल्याण के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद HHVM उनका पहला सिनेमा प्रोजेक्ट है.लेकिन यह फिल्म अब विवादों में घिर गई है. फिल्म को लेकर दलित यानी की बहुजन समुदाय के कुछ समूहों ने विरोध दर्ज किया है.
इन समूहों में से एक मुदीराज समुदाय ने आरोप लगाया है कि फिल्म के मुख्य पात्र को लेकर झूठी और भ्रामक जानकारी फैलाई गई है.उनका कहना है कि फिल्म का मुख्य किरदार पांडुगा सयाना से प्रेरित है, जिसकी पहचान तेलंगाना के प्रसिद्ध लोक नायक और रॉबिनहुड के रूप में हैं.
समुदाय के प्रतिनिधियों का कहना है कि फिल्म में उनके लोक नायक की छवि को खराब कर दिखाया गया है, जो उनके ऐतिहासिक योगदान और पहचान के साथ अन्याय है. उनका आरोप है कि फिल्म के निर्माता मेगा सूर्य प्रोडक्शन्स ने इस किरदार को वास्तविकता से हटकर और व्यापारिक दृष्टिकोण से प्रस्तुत किया है, जिससे समाज के एक बड़े वर्ग की भावनाओं को ठेस पहुंची है. इनका कहना है कि पांडुगा सयाना का कार्य गरीबों के बीच अमीरों द्वारा लूटी गई संपत्ति का वितरण करना था लेकिन फिल्म में कुछ और दिखाया गया है.
फिल्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के बाद समुदाय के नेताओं ने अन्य बहुजन समूहों से अपील की है कि वे भी विरोध में शामिल हों और यदि उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं तो वे फिल्म की रिलीज को रोकने के लिए संघर्ष करेंगे. हालांकि अब तक फिल्म की टीम ने इन आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
जानकारी के अनुसार ‘हरि हर वीर मल्लु’ पवन कल्याण के करियर की एक महत्वपूर्ण फिल्म मानी जा रही है. इसमें पवन एक बाहुबली के रूप में वीर मल्लू के किरदार में दिखाई देने वाले हैं जो निज़ाम के खिलाफ संघर्ष करता है. फिल्म का ट्रेलर और पोस्टर दर्शकों के बीच काफी चर्चा का विषय बना हुआ हैं. ट्रेलर में यह संकेत मिलता है कि फिल्म में वीर मल्लू का सामना खुद औरंगजेब से भी होगा और फिल्म में कोहिनूर हीरे को लेकर भी एक राजनीति का खेल होगा. पवन कल्याण के अलावा फिल्म में निधि अग्रवाल और बॉबी देओल भी दिखेंगे.