• होम
  • दुनिया
  • NIA की पूछताछ में तहव्वुर राणा ने कर दिया चौंकाने वाला खुलासा, पाकिस्तान से रिश्ते का सच भी बताया

NIA की पूछताछ में तहव्वुर राणा ने कर दिया चौंकाने वाला खुलासा, पाकिस्तान से रिश्ते का सच भी बताया

Tahawwur Rana
inkhbar News
  • Last Updated: July 7, 2025 15:52:43 IST
Tahawwur Rana: मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा ने NIA की पूछताछ में कई बड़े खुलासे किए हैं। खबर के मुताबिक NIA की पूछताछ में राणा ने पाकिस्तान का नाम भी लिया है। फिलहाल,इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हाल ही में तहव्वुर राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया था।

पाकिस्तानी सेना का भरोसेमंद एजेंट था राणा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,सूत्रों ने बताया है कि NIA की पूछताछ में तहव्वुर राणा ने माना है कि वह पाकिस्तानी सेना का भरोसेमंद एजेंट था। सूत्रों के मुताबिक, तहव्वुर ने यह भी खुलासा किया है कि उसने डेविड हेडली के साथ पाकिस्तान के लश्कर ए तैयबा संग कई ट्रेनिंग सेशन में भी भाग लिया था। इतना ही नहीं, उसने बताया है कि लश्कर ने खासतौर पर जासूसी नेटवर्क के तौर पर काम किया था।

प्रत्यर्पण कर लाया गया है भारत

दरअसल, पाकिस्तानी मूल का कनाडाई 64 वर्षीय तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana) न्यायिक हिरासत में है। 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए आतंकी हमलों के मुख्य षड्यंत्रकारी डेविड हेडली के करीबी सहयोगी राणा को 4 अप्रैल को अमेरिका की शीर्ष अदालत द्वारा उसके प्रत्यर्पण के खिलाफ समीक्षा याचिका खारिज किए जाने के बाद भारत लाया गया था।

यह भी पढ़ें: बिहार में आरजेडी की मदद करेगी समाजवादी पार्टी, नीतीश को लेकर भी अखिलेश ने कह दी बड़ी बात

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि राणा ने माना है कि वह हमलों के दौरान मुंबई में ही था और वह भी आतंकवादी साजिश का हिस्सा था। सूत्रों के मुताबिक, राणा ने बताया है कि उसने छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस जैसी जगहों का जायजा लिया था। राणा ने बताया है कि खलीज युद्ध के समय पाकिस्तान की सेना द्वारा उसे सऊदी अरब भी भेजा गया था।

यह भी देखें: Bihar Voter List Revision: वोटर लिस्ट में गड़बड़ी या साज़िश? Tejashwi Yadav ने किया बड़ा खुलासा! |