Nishikant Dubey: मुंबई में बीएमसी चुनाव से पहले गैर मराठियों से मारपीट और हिंदी विरोध का मामला अब सियासी मुद्दा बन चुका है। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी समेत कई राजनीतिक दलों ने इस मुद्दे को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे पर निशाना साधा। इसको लेकर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने राज ठाकरे को चुनौती देते हुए कहा कि अगर हिम्मत है तो वो महाराष्ट्र से बाहर निकलकर देखें। इतना ही नहीं, दुबे ने आगे कहा,”अगर आप बहुत बड़े बॉस हो तो चलो बिहार। चलो उत्तर प्रदेश। चलो तमिलनाडु। तुमको पटक-पटक कर मारेंगे।”
दरअसल, निशिकांत दुबे गुवाहाटी में एक न्यूज एजेंसी से बात कर रहे थे, जहां उन्होंने राज ठाकरे का नाम तो नहीं लिया, मगर चेतावनी दे डाली। उन्होंने कहा, “…आप लोग हमारे पैसे से जी रहे हैं। आपके पास किस तरह के उद्योग हैं? बीजेपी सांसद (Nishikant Dubey) ने आगे कहा,अगर आपमें हिंदी बोलने वालों को पीटने की हिम्मत है, तो आपको उर्दू, तमिल और तेलुगु बोलने वालों को भी पीटना चाहिए। अगर आप इतने बड़े ‘बॉस’ हैं, तो महाराष्ट्र से बाहर आएं, बिहार, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु में आएं -‘तुमको पटक-पटक के मारेंगे।”
हालांकि, इस दौरान निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने मराठी और महाराष्ट्र के लोगों के सम्मान की भी बात कही। उन्होंने कहा कि हम उन सभी मराठी लोगों का सम्मान करते है, जिन्होंने भारत की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी। दुबे ने कहा, “BMC चुनाव होने वाले हैं और इसीलिए राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे सस्ती राजनीति कर रहे हैं। अगर हिम्मत है तो उन्हें माहिम दरगाह के सामने जाना चाहिए और वहां किसी भी हिंदी या उर्दू बोलने वाले को पीट कर दिखाएं।”
#WATCH | Guwahati, Assam | On Raj Thackeray's remark 'beat but don't make a video', BJP MP Nishikant Dubey says, "…You people are surviving on our money. What kind of industries do you have?… If you are courageous enough and beat those who speak Hindi, then you should beat… pic.twitter.com/gRvAjtD0iW
— ANI (@ANI) July 7, 2025
यह भी पढ़ें: बिहार में आरजेडी की मदद करेगी समाजवादी पार्टी, नीतीश को लेकर भी अखिलेश ने कह दी बड़ी बात
निशिकांत दुबे ने ठाकरे बंधुओं से सवाल पूछते हुए कहा, “आप किसकी रोटी खा रहे हो? टाटा, बिरला, रिलायंस की महाराष्ट्र में यूनिट तक नहीं है। उन्होंने कहा कि टाटा ने पहली फैक्ट्री तब के बिहार में बनाई। हमारे पैसे पर पल रहे हो, तुम कौन सा टैक्स देते हो? कौन सी इंडस्ट्री है तुम्हारे पास, सारे माइंस हमारे पास, झारखंड के पास और छत्तीसगढ़ के पास हैं। दुबे ने आक्रामक रुख अपनाते हुए कहा कि आपके पास कौन सी माइंस है? रिफाइनरी अगर रिलायंस ने लगाई है, तो गुजरात में लगाई है। सेमीकंडक्टर की इंडस्ट्री भी गुजरात में आ रही है, आप लाडशाही कर रहे हो।”
यह भी देखें: Bihar Crime News: बिहार में कानून का डर खत्म, Double Engine सरकार पर सवाल |