पटना। सूबे के टॉप बिजनेसमैन में शुमार गोपाल खेमका हत्याकांड मामले में विकास नाम का एक अपराधी एनकांउटर में मारा गया है। जानकारी के मुताबिक पटना सिटी के मालसलामी इलाके में मंगलवार सुबह 4 बजे विकास का एनकाउंटर किया गया है। पुलिस हत्याकांड को लेकर विकास उर्फ़ राजा से पूछताछ करने उसके घर पहुंची थी। पुलिस को देखकर राजा ने फायरिंग करनी शुरू कर दी, जवाब में पुलिस की तरफ से भी कार्रवाई हुई, इसमें राजा उर्फ़ विकास ढेर हो गया।
पटना SSP कार्तिकेय शर्मा ने जानकारी दी कि एनकाउंटर सुबह 4 बजे हुआ है। राजा उर्फ़ विकास का अभी खेमका हत्याकांड मामले में कनेक्शन सामने नहीं आया है। उसके ऊपर पहले से कई मामले दर्ज थे। कई हत्याओं में उसका नाम आ चुका था। वह एक शूटर भी था, इसलिए पुलिस खेमका मामले में उससे पूछताछ करने पहुंची थी।
इससे पहले सोमवार को पुलिस ने उमेश उर्फ़ विजय को गिरफ्तार किया था। वह भी शूटर है, उसे मालसलामी इलाके से ही गिरफ्तार किया गया था। उमेश ने पुलिस को बताया कि 10 लाख रुपये की सुपारी लेकर खेमका का मर्डर किया गया है। हत्या के बदले उसे 1 लाख रुपये मिले। उमेश पटना सिटी इलाके का है। SIT की टीम जब उसके घर पहुंची थी तो वह बच्चे को लेने स्कूल गया हुआ था। तभी उस दबोच लिया गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक उमेश एक एमएलसी का करीबी है।
आपको बता दें कि 4 जुलाई को उस समय पटना में सनसनी मच गया, जब एक बड़े कारोबारी गोपाल खेमका को उनके ही आपर्टमेंट के बाहर अपराधियों ने गोली मार दी। आनन-फानन में उन्हें लेकर सब पटना मेडिवर्सल हॉस्पिटल पहुंचे लेकिन डॉक्टर खेमका को बचा नहीं पाए। हत्या का CCTV फुटेज भी सामने आया, जिसमें कारोबारी को गोली मारकर अपराधी भागते हुए दिख रहे हैं।
गोपाल खेमका बिहार के टॉप कारोबारियों में आते थे। उन्होंने अपने बिजनेस की शुरुआत दवा की दुकान से की थी। राजेंद्र नगर में उन्होंने मगध हॉस्पिटल खोला, जो बिहार का पहला प्राइवेट अस्पताल था। बाद में यह हॉस्पिटल बंद हो गया और उनकी जगह पर पीडियाट्रिक और गायनी वार्ड खोल रखा है। वो पेट्रोल पंप के भी मालिक हैं, इसके अलावा हाजीपुर में उनकी दो फ़ैक्ट्री है। खेमका के दो बेटे और बेटी है। एक बेटे की 7 साल पहले गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
“…तुमको पटक-पटक के मारेंगे”, राज ठाकरे को बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे की दो टूक
हर साजिश नाकाम होगी, बिहार की सभी 243 सीटों पर लड़ूंगा चुनाव… चिराग पासवान का बड़ा ऐलान