Noida News : अगर आप लोग नोएडा में रहते हैं तो आपको सावधान होने की जरूरत हैं। शहर में जालसाज लोगों को आए दिन निशाना बना रहे हैं। ठगी की तरकीबें जानकर आप लोग हैरान हो जाएंगे। ताजा मामला नोएडा प्राधिकरण से सामने आया है। जहां ठगों ने Noida Water Supply Distribution Private Limited और NOIDA JAL के नाम से आम लोगों को वाटर कनेक्शन काटने की पहले धमकी दी उसके बाद बिल अपडेट करने के लिए एक फर्जी मोबाइल नंबर और संदिग्ध एप्लिकेशन लिंक साझा किया जा रहा है।
मामला संज्ञान में आने के बाद प्राधिकरण के अधिकारियों ने साइबर क्राइम थाना में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि उपभोक्ताओं को व्हाट्सएप पर यह संदेश भेजा जा रहा है कि उन्होंने पिछले महीने का जल बिल जमा नहीं किया है और उनका पानी का कनेक्शन किसी भी समय काटा जा सकता है। कनेक्शन ना काटे इसके लिए देवेश जोशी से संपर्क करने को कहा जा रहा है, जिसका मोबाइल नंबर 9070249504 है। उस नंबर पर NoidaJal की प्रोफाइल फोटो भी लगी हुई है। ठगों ने Pipe Line Water Bill Update.Apk नाम की एक संदिग्ध फाइल भी भेजी जा रही है।
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने जनता से अपील की गई है कि वे ऐसे किसी संदेश या लिंक पर भरोसा न करें, कोई भी फाइल डाउनलोड न करें और सतर्क रहें। ऐसे नोटिस किसी भी आधिकारिक जल विभाग द्वारा नहीं भेजे जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह सब साइबर ठगों की तरफ से लोगों को शिकार बनाने का नया तरीका है। विभाग ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और ऐसी गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
(नितिन पाराशर)