• होम
  • Others
  • Greater Noida : तीन बच्चों को छोड़कर दंपति ने खाया जहर, पति की मौत पत्नी की हालत गंभीर

Greater Noida : तीन बच्चों को छोड़कर दंपति ने खाया जहर, पति की मौत पत्नी की हालत गंभीर

ai generated
inkhbar News
  • Last Updated: July 8, 2025 15:38:34 IST

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा बीटा-2 थाना क्षेत्र के सेक्टर-36 में एक दंपति के साथ घटित हुई दुखद घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। जहां कपड़ा कंपनी में मैनेजर ने पत्नी के साथ मिलकर जहर खा लिया। इस घटना को अंजाम देने के बाद पति शिवम सिंह परिहार की मौत हो गई वहीं पत्नी पूजा की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि दोनों के तीन बच्चे भी हैं। अब तक आत्महत्या करने का कारण सामने नहीं आया है।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, फतेहपुर जनपद के थाना असोथर अंतर्गत धर्मपुर निवासी शिवम सिंह परिहार कासना स्थित कपड़े की कंपनी टिम करन में मैनेजर पद पर कार्यरत थे। वह अपनी पत्नी पूजा और तीन बच्चों के साथ सेक्टर 36 के किराए के कमरे में रह रहे थे। सोमवार देर रात रिश्तेदारों को संदिग्ध हालात में दंपति कमरे में बुरी अवस्था में मिले। तत्काल उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ देर बाद शिवम की मौत हो गई। पत्नी की हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे वेंटीलेटर पर रखा है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिजनों से पूछताछ की। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, फिलहाल परिजनों ने किसी भी तरह के आरोप से इनकार किया है।

आत्महत्या के सभी कारणों की जांच शुरू

पुलिस ने मृतक के शव का पंचायतनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई निर्धारित की जाएगी। शिवम सिंह के तीन बच्चे थे। परिवार फतेहपुर से यहां आकर बसा था और शिवम कपड़ा उद्योग में काम करते हुए अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे था। पुलिस ने आत्महत्या के सभी कारणों की जांच शुरू की है।