• होम
  • क्रिकेट
  • एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी: 10 जुलाई से तीसरा टेस्ट, टीम इंडिया में हो सकते हैं ये बदलाव

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी: 10 जुलाई से तीसरा टेस्ट, टीम इंडिया में हो सकते हैं ये बदलाव

Anderson-Tendulkar Trophy
inkhbar News
  • Last Updated: July 8, 2025 18:24:02 IST

नई दिल्ली। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच 10 जुलाई से शुरू होगा। फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। पहले टेस्ट में जहां लीड्स में इंग्लिश टीम ने भारत को 5 विकेट से मात दी। वहीं दूसरे टेस्ट में बर्मिंघम में भारत ने इंग्लैंड को 336 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। अब 5 मैचों की सीरीज का तीसरा मैच लॉर्ड्स के मैदान में 10 जुलाई से 14 जुलाई तक खेला जाएगा।

टीम इंडिया में क्या बदलाव हो सकता है

क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लीड्स मैदान की पिच आमतौर पर तेज गेंदबाजों के लिए ज्यादा अनुकूल मानी जाती है। हालांकि पिछले महीने इसी मैदान पर हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बैटर्स को भी काफी मदद मिली थी। जिसे देखते हुए संभावना जताई जा रही है कि टीम इंडिया बैटिंग में बदलाव कोई बदलाव नहीं करेगी। शुरुआती दो मैचों में 4 बैटर्स 200 से ज्यादा रन बना चुके हैं। भारतीय ओपनर्स पारी की शुरुआत अच्छे से कर रहे हैं। पिछले दो मुकाबलों में भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी 450 से ज्यादा रन बना चुकी है।

टीम इंडिया गेंदबाजी में बदलाव कर सकती है। पिछला मुकाबले में शानदार जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने इस बात की पुष्टि की है कि लॉर्ड्स टेस्ट में जसप्रीत बुमराह खेलेंगे। बुमराह को प्रसिद्ध कृष्णा की जगह पर लाया जा सकता है। बता दें कि प्रसिद्ध पिछले मैच में सिर्फ एक विकेट हासिल कर पाए थे। तीसरे मुकाबले में मोहम्मद सिराज दूसरे और आकाश दीप तीसरे तेज गेंदबाज होंगे।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

टीम इंडिया- शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्‌डी, वॉशिंगटन सुंदर/शार्दूल ठाकुर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

इंग्लिश टीम- बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गॉस एटकिंसन, जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, शोएब बशीर और जोफ्रा आर्चर।

यह भी पढ़ें-

गाजियाबाद में क्रिकेटर यश दयाल पर युवती के गंभीर आरोप, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर