Noida News: शहर में मंगलवार रात एक घर में खाना बनाते समय सिलेंडर फटने से आग लग गई। आग लगने से चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। जोरदार धमाके के साथ आग फैलने से मकान में धुआं भर गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
पूरा मामला फेस 2 थाना क्षेत्र का है। जहां मंगलवार रात सेक्टर-87 स्थित नया गांव की गली नंबर 1 में उस समय सिलेंडर फट गया जब घर में खाना बनाया जा रहा था। आग लगते ही हड़कंप मच गया। इस दौरान मकान में लगभग 100 लोग फंसे थे। वहीं सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां और एक हाईड्रोलिक प्लेटफॉर्म मौके पर पहुंची। हालांकि मकान की ऊंचाई ज्यादा होने की वजह से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां ऊपरी मंजिल तक नहीं पहुंच पा रही थीं। ऐसे में हाईड्रोलिक प्लेटफॉर्म की मदद से न सिर्फ आग पर काबू पाया गया, बल्कि मकान में मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित बाहर भी निकाला गया।
यह भी पढ़ें: विवादों में घिरा लखनऊ का लुलु मॉल, मैनेजर पर युवती ने लगाया रेप और ब्लैकमेलिंग का आरोप
वहीं, फायर विभाग के अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि आग (Noida News) इतनी भयंकर लगी थी कि अगर थोड़ी भी देरी होती, तो हादसा बड़ा हो सकता था। वहीं जांच में सामने आया है कि आग सिलेंडर फटने से लगी थी। जिस समय ये हादसा हुआ उस समय कुछ लोग सो रहे थे, जिन्हें जगाकर सुरक्षित निकाला गया। करीब एक घंटे तक लोग फंसे रहे। हालांकि बाद में सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। इस पूरी घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
-नितिन पाराशर
यह भी देखें: Gujarat Bridge Collapse: गुजरात में बड़ा हादसा, पुल गिरते ही मच गया कोहराम… देखिए Ground Report