Shubman gill : भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर है. जिसके कारण यह काफी रोमांचक हो गया है. सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 10 जुलाई से ‘क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स में होगा है.जिस मुकाबले पर सभी की नजर तो है ही लेकिन इस मैच में कप्तान शुभमन गिल पर भी खास फोकस है.
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल के लिए इंग्लैंड दौरा अभी तक काफी शानदार रहा है. गिल एक के बाद एक कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. मौजूदा सीरीज में गिल 3 शतक लगाकर 585 रन बना चुके हैं. जिसके बाद और भी कई सारे रिकॉर्ड गिल अपने नाम कर सकते हैं.इस लिस्ट में ब्रैडमैन और गावस्कर के रिकॉर्ड पर भी शुभमन की नजर है.
एक साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके गिल अब अगले 3 टेस्ट में 390 रन बना लेते है तो वो एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर बन जाएंगे और इस मामले में वे ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ब्रैडमैन का 95 साल पुराना रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने 1930 की एशेज सीरीज में 974 रन बनाए थे. टेस्ट मैचों की एक सीरीज में यह विश्व रिकॉर्ड है.
गिल एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला भारतीय खिलाड़ी भी बन सकते हैं. फिलहाल ये रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम है. अगर गिल ऐसा कर लेते है तो वो सुनील गावस्कर का 54 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ेंगे. सुनील गावस्कर ने 1971 के वेस्टइंडीज दौरे पर एक सीरीज में 774 रन बनाए थे. यह एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का भारतीय रिकॉर्ड है.
अगर गिल (Shubhaman) इस सीरीज में ऐसा कर लेते है तो वो इंग्लैंड में एक सीरीज में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी भी बन सकते हैं. शुभमन गिल ने अब तक 500 से ज्यादा रन बना लिए हैं.